नौकरशाहीस्लाइडर

SHAHDOL NEWS: CM शिवराज ने मंच से अधिकारियों को दी नसीहत, कहा – सुन लो कमिश्‍नर मैं गड़बड़ी बर्दाश्‍त नहीं करूंगा, जांच कराऊंगा और गड़बड़ हुआ तो…!

शहडोल। शहडोल में रोजगार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने मंच से कहा कि एक बात सुन लो कमिश्नर, आवास बनने में कहीं भी गड़बड़ी हुई हो तो जांच करा लो बर्दाश्त नहीं करूंगा. मैंने अखबार में यह देखा था तो पता चला था कि कहीं-कहीं गड़बड़ी है.

सीएम शिवराज ने कहा कि अब मैं जांच कराउंगा. प्रशासन को मैं नहीं छोडूंगा. यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि ठीक ढंग से काम हो. अभी मैं नीचे उतरकर आऊंगा. जिसको जो भी बात बतानी हो मुझे बता देना. मैं उसकी भी जांच कराउंगा ताकि गड़बड़ करने वाला दंडित किया जा सके.

सीएम शिवराज कहा कि आज ऐसे माैके पर आया हूं. जब प्रदेश से काेराेना भागने की स्थिति में है. मैं अभी शहडाेल में हूं, लेकिन सभी 52 जिलाें में आज राेजगार दिवस मनाया जा रहा है. 5 लाख से ज्यादा लाेगाें काे किसी न किसी याेजना से लाेगाें काे राेजगार दिया जा रहा है, ताकि उनका काम शुरू हाे सके. यह अपने आप में चमत्कार है. सीएम ने झाबुआ में युवक से संवाद करते हुए पूछा कि क्या हाल है भांजे, लाेन के लेने के लिए चक्कर ताे नहीं लगाने पड़े, मेरी कसम खाकर सच-सच बताना.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button