स्लाइडर

Shahdol News: केल्हारी गांव में मछली पकड़ने गया शख्स बाघ का शिकार बना; क्षत-विक्षत मिला शव, दहशत में ग्रामीण

विस्तार

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे गांव में बाघ ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान केल्हारी गांव के रहने वाले बुद्धू अगरिया (40) के रूप में की गई है। पता चला है कि अगरिया मछली पकड़ने के लिए केल्हारी के गुडरु नदी कछौड गांव गया था। जहां बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

शिकार करने के बाद से बाघ रिहायशी क्षेत्र में ही घूम रहा है। इस वजह से लोग काफी दहशत में हैं। मृतक का क्षत विक्षत शव मिलने से लोग काफी डरे हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, जिले के अंतिम छोर जैतपुर वन परिक्षेत्र से लगे जंगलों और रिहायशी क्षेत्र में कई दिनों से बाघ की मूवमेंट बनी हुई है। यह क्षेत्र मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित है। इस घटना के बाद वन विभाग काफी सतर्क है।

पता चला है कि जिले के झीकबिजुरी और दर्शिला से सटे केल्हारी वन परिक्षेत्र में जंगल गए एक व्यक्ति को बाघ ने अपना शिकार बना लिया है। जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में जंगल की ओर निकल पड़े। जंगल में क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिलने से लोग दहशत में हैं। केल्हारी गांव में बाघ की मूवमेंट पिछले कई दिनों से बनी हुई है।

कुछ दिन पहले ही जिले के जैतपुर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित छत्तीसगढ़ का गांव जैयती खानपारा में बाघ की मूवमेंट बनी हुई थी। वन एवं पुलिस अमला लगातार लोगों को आगाह कर रहा है कि कोई भी बाघ के मूवमेंट वाले इलाके की तरफ न जाए।

Source link

Show More
Back to top button