स्लाइडर

Shahdol: हाथियों का झुंड बर्बाद कर रहा फसलें, मकानों को पहुंचा रहा नुकसान, ग्रामीणों में दहशत

हाथियों के उत्पात से गांव के लोग काफी डरे-सहमे हैं।

हाथियों के उत्पात से गांव के लोग काफी डरे-सहमे हैं।
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

शहडोल जिले में एक बार फिर हाथियों के झुंड ने दस्तक देकर कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। करीब दर्जन भर की संख्या में हाथियों का झुंड जिले के ब्यौहारी विकासखंड के पपौन्ध महादेवा, पपोड़ गांव के आसपास घूम रहा है। फसलों को चौपट कर रहा है। साथ ही गांव में झोपड़ियों में तोड़फोड़ कर रहा है।

जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से 11-12 हाथियों का दल जंगल से लगे छतैनी, पटरहटा, छतवा, पपोड़, खारी, धनेढ, धनीडी, गोरीघाट, पटपरहटोला, बनासी, खुसरिया ग्रामीण क्षेत्रों में  विचरण कर रहा है। हाथियों के उत्पात से गांव के लोग काफी डरे-सहमे हैं। लोगो के खेती सहित मकानों को लगातार ये हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बांधवगढ़ नेशनल पार्क से सटे होने के कारण आए दिन हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में पहुंच जाता है। 

Source link

Show More
Back to top button