जुर्मनई दिल्लीस्लाइडर

शहडोल गैंग रेप केस BREAKING: लड़की से कुकर्म के मुख्य आऱोपी अब्दुल के घर पर चला बुलडोजर, रेप के बाद उतारे थे मौत के घाट

शहडोल। योगी सरकार की तर्ज पर शिवराज सरकार भी अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चला रही है. मप्र के शहडोल जिले में युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी के घर को बुलडोजर से ढहा दिया गया है. जिला और पुलिस प्रशासन ने आरोपी अब्दुल सदाब उस्मानी के खिलाफ यह कार्रवाई की है.

शहडोल में गैंगरेप के 3 आरोपी गिरफ्तार: युवती को प्लानिंग के तहत ले गए थे पिकनिक, प्रेमी ने नौकरों के साथ मिलकर किया दुष्कर्म, फिर जहर देकर मार डाला

दरअसल, जिले की पुरानी बस्ती में रहने वाली एक 28 वर्षीय लड़की को उसका प्रेमी अब्दुल उस्मानी अपने दो नौकरों राजेश सिंह गोंड और विवेक जॉर्ज के साथ 19 मार्च को पिकनिक पर ले गया था.

जहां सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती को जहर दे दिया गया. जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में सोहागपुर और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

शहडोल में गैंगरेप और कत्ल: लड़की को पिकनिक मनाने लेकर गए थे साथ, बारी-बारी से किया रेप, फिर बेरहमी से दरिंदों ने मार डाला

आज मंगलवार की सुबह पंचगांव रोड दुर्गा मंदिर के वार्ड नं. 29 स्थित आरोपी अब्दुल शादाब उस्मानी के घर को प्रशासन, राजस्व विभाग और नगर निगम के अमले ने पुलिस के साथ बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. प्रशासन ने गैंगरेप मामले के आरोपियों के घरों को चंद घंटों में जेसीबी मशीन की मदद से गिरा दिया.

बता दें कि मुख्य आरोपी अब्दुल सदाब उस्मानी का युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती अपने प्रेमी के निजी जीवन में दखल देने लगी थी. इसलिए उसने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

प्लानिंग के तहत युवती को पिकनिक स्पॉट पर ले गया, जहां उसके साथ तीनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. उसके बाद जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी थी.

कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपी मालिक अब्दुल सदाब उस्मानी, नौकर राजेश सिंह गोंड और विवेक जॉर्ज को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ 302, 376, 376 D, 377, 120 B 201 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में भी पेश कर दिया गया है. वहीं आज मुख्य आरोपी के घर में बुलडोजर चलवा दिया गया.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button