शादी में क्यों आती हैं रुकावटें ? इन उपायों से दूर होगी समस्या, बजेगी विवाह की शहनाई, जानिए ज्योतिष के उपाय
Shadi ke upay Marriage obstacle Astrological remedies: कुंडली विशेषज्ञ ज्योतिषी अनीष व्यास के अनुसार, यदि कुंडली में चंद्रमा, शुक्र और बृहस्पति की स्थिति कमजोर हो, मंगल दोष और ग्रहण योग हो या कुंडली के आठवें या दूसरे भाव में पाप ग्रह हों और सप्तम भाव पीड़ित हो तो विवाह में बाधाएं आती हैं।
चलिए जानते हैं…
सही उम्र में अच्छा वर या वधू मिलना सौभाग्य की बात होती है। लेकिन कुछ लोगों के विवाह में बाधाएं आती हैं, जिससे माता-पिता भी चिंतित रहते हैं। लेकिन ज्योतिष में बताए गए कुछ उपायों को करने से विवाह में आने वाली बाधाएं काफी हद तक दूर हो जाती हैं। इन उपायों से बिगड़े ग्रह अनुकूल हो जाते हैं।
यदि कुंडली में शनि के कारण विवाह में बाधा आ रही हो तो शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और चौमुखा दीपक जलाएं। विवाह संबंधी बाधा दूर करने के लिए दशरथ कृत शनि स्त्रोत का पाठ करना लाभकारी होता है।
शीघ्र विवाह के लिए कठोर यंत्र को गंगाजल से शुद्ध करके उसकी पूजा करें और ॐ शुक्र शुक्राय नमः मंत्र का जाप करें। यह उपाय 16 शुक्रवार तक करने से कुंडली में शुक्र की स्थिति शुभ हो जाती है और शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।
अगर कुंडली में गुरु विवाह में बाधक बनता है तो गुरुवार का व्रत रख सकते हैं। इस दिन केले के पेड़ और भगवान विष्णु की पूजा करें। साथ ही ॐ बृं बृहस्पतये नमः मंत्र का जाप करें।
अगर कुंडली में मंगल अशुभ हो तो भी विवाह में बाधाएं आती हैं। इसके लिए मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाएं और 2 बूंदी के लड्डू, मीठा पान और इछलाई आदि का भोग लगाएं। गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं। ॐ भौम भोमये नमः मंत्र का एक माला जाप करें। इस उपाय को 21 मंगलवार तक करें।
अगर सूर्य और चंद्रमा के कारण विवाह में बाधा आ रही है तो रोजाना तांबे के लोटे में सूर्य देव को जल चढ़ाएं। जल में रोली, गुड़ और चंदन मिलाएं। सोमवार को ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं। इससे चंद्रमा मजबूत होता है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS