MP में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: 12वीं की छात्रा से मौसा करा रहा था धंधा, स्कूल जाने की बजाय ले जाता था स्पा सेंटर

Sex racket busted in Jabalpur, MP: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के सनराइज स्पा सेंटर में नाबालिग लड़कियां सेवाएं दे रही थीं। उनसे गलत काम कराया जा रहा था। इसका खुलासा तब हुआ जब एक लड़की की मां की शिकायत पर पुलिस ने सेंटर पर छापा मारा। मौके पर दो नाबालिगों के अलावा दो और लड़कियां मिलीं हैं।
सेंटर के बाजू से गली है। यहां से ग्राहकों का आना-जाना लगा रहता था। अंदर लगभग 20 छोटे कमरे हैं। पुलिस ने स्पा सेंटर मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह लड़कियों को आलीशान जिंदगी का सपना दिखा रहा था। 12वीं कक्षा के दो छात्र (दोनों दोस्त हैं) उसके जाल में फंस गए और स्कूल जाना बंद कर दिया। परीक्षा चल रही थी फिर भी वह परीक्षा देने नहीं आई।
इनमें से एक 17 वर्षीय छात्रा का स्पा सेंटर मालिक आरएन शर्मा रिश्ते में उसका मामा लगता है। परिजनों ने उसे दमोह नाका के पास पकड़ लिया। आरोपी उसे इंदौर भेजने की तैयारी कर रहा था। तब छात्रा ने अपनी मां को बताया कि उसके साथ जबरदस्ती की जा रही है। आरोपी के पास उसके वीडियो हैं।
दोनों लड़कियों ने 12वीं का एक भी पेपर नहीं दिया
छात्रा और उसकी सहेली अधारताल क्षेत्र के रहने वाले हैं। 12वीं में पढ़ती है। दोनों परीक्षा देने के लिए घर से तो निकलते थे, लेकिन स्कूल जाने की बजाय स्पा सेंटर चले जाते थे। परीक्षा के बीच के गैप में वह कोचिंग के बहाने निकल जाती थी। छात्रा के दोस्त ने बताया कि हम लोग काफी डरे हुए थे। मेरा दोस्त इंदौर जाने को तैयार हो गया, लेकिन मैं नहीं गया। जब मेरे दोस्त की मां का फोन आया तो मैंने उन्हें सारी बात बता दी।
मां का आरोप है कि स्पा सेंटर उसे ब्लैकमेल कर रोजाना बुलाता था
छात्र की मां का कहना है कि स्पा सेंटर मदन महल इलाके में है। पुलिस स्पा सेंटर के मालिक को थाने ले आई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। बताया गया कि मदन महल थाने में महिला पुलिसकर्मी नहीं हैं। मामला महिला थाने में स्थानांतरित कर दिया गया। वहां पुलिस हम पर भी आरोप लगाने लगी। कहा कि आप कैसी मां हैं, जो अपनी बेटी का ख्याल नहीं रख पा रही हैं।
बताया जा रहा है कि मामला दर्ज नहीं होने पर कई अन्य लोग भी थाने पहुंचे। कुछ वकील भी पहुंचे. हंगामे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS