खास खबरें: भारत जोड़ो यात्रा का सातवां दिन, गृहमंत्री का लैपिड पर निशाना, मुस्कान ने बढ़ाया मध्यप्रदेश का मान
मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा का मंगलवार को सातवां दिन है। यात्रा अब इंदौर से निकलकर उज्जैन पहुंच चुकी है। राहुल गांधी सुबह इंदौर के सांवेर से उज्जैन के लिए रवाना हुए, जहां कांग्रेस नेताओं ने उन्हें सीमा पर विदाई दी। राहुल गांधी ने उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर का भी आशीष लिया। वहीं, टी ब्रेक के दौरान वह पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ स्कूली बच्चों के संग डांस करते नजर आए, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पढ़ें पूरी खबर: Bharat Jodo Yatra: उज्जैन पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, टी ब्रेक में बच्चों के साथ झूमे राहुल, महाकाल भी जाएंगे
गोवा में आयोजित 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में जूरी के हेड नादव लैपिड की फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर की गई टिप्पणी को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शर्मनाक बताया उन्होंने बयान को अलगाववादी और टुकड़े-टुकड़े मानसिकता वाली गैंग का प्रतीक बताया है।
पढ़ें पूरी खबर: Kashmir Files: इजराइली फिल्मकार पर भड़के MP के गृहमंत्री, बोले-जाके पैर न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई
बुरहानपुर के नेपानगर की नावरा वन रेंज के ग्राम बाकड़ी में स्थित एक वन चौकी से अतिक्रमकारियों द्वारा बंदूकें और कारतूस लूटने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के साथ ही चौकीदार के साथ भी मारपीट की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, वन विभाग की टीम सहित प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। इस रेंज में अब ड्रोन से निगरानी हो रही है। घटना के बाद 800 से ज्यादा पुलिस, वनकर्मियों और बीएसएफ बल को भी बड़े एक्शन के लिए बुलाया गया है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के अनुसार सोमवार रात लगभग 9.30 बजे बाकड़ी में स्थित वन चौकी पर लगभग 17 -18 लोगों ने हमला बोला और अलमारी में रखी 17 बंदूकें ले गए।
पढ़ें पूरी खबर: MP News: बुरहानपुर में अतिक्रमणकारी बेखौफ, वन चौकी से लूट ले गए 17 बंदूकें और कारतूस
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह डीजे की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीती रात ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने किसी समर्थक के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर जब शादी में पहुंचे उस समय बरात दरवाजे पर थी और उसी दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर बरात में शामिल हुए और डीजे की धुन पर नाचते हुए नजर आए।
पढ़ें पूरी खबर: MP News: डीजे की धुन पर थिरके ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
श्योपुर जिले में एक शिक्षिका ने अपनी करोड़ों की संपत्ति भगवान के नाम कर दी। शिक्षिका शिवकुमारी जादौन बचपन से ही ईश्वर की भक्ति में लीन हैं। उनके घर में जगह-जगह भगवान की कई तस्वीरें लगी हैं। स्कूल के समय को छोड़कर वह हर समय ईश्वर की भक्ति में लीन रहती हैं। अपनी इसी भक्ति के चलते उन्होंने अब तक कमाई गई अपनी मेहनत की पूंजी को भगवान को अर्पित करने का फैसला किया और अपनी चल अचल संपत्ति को छिमछिमा हनुमान मंदिर ट्रस्ट के नाम लिख दिया।
पढ़ें पूरी खबर: अनोखी भक्ति: शिक्षिका ने मंदिर में दान दी करोड़ों की संपत्ति, मकान,बैंक बैलेंस समेत सब कुछ किया भगवान के नाम
शिवपुरी जिले के छोटे से ग्राम मझैरा की बेटी मुस्कान शेख ने न्यूजीलैंड में आयोजित पावर लिफ्टिंग कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीतकर मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। मुस्कान ने न्यूजीलैंड में आयोजित ओपन फेडरेशन की वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 4 गोल्ड मेडल जीतकर एक नया मुकाम हासिल किया है। मुस्कान की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने उन्हें बधाई दी।
पढ़ें पूरी खबर: Muskan Sheikh: मुर्गी पालक की बेटी ने रचा इतिहास, पावर लिफ्टिंग कामनवेल्थ में जीते स्वर्ण पदक, सीएम ने दी बधाई