स्लाइडर

MP News: तहसीलदार का बाबू और कोटवार 13 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, सिवनी छपारा में जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई

ख़बर सुनें

सिवनी जिले के छपारा तहसील कार्यालय में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जबलपुर लोकायुक्त टीम ने तहसीलदार के बाबू व एक ग्राम कोटवार को 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों धर दबोचा। आरोपियों ने उक्त रिश्वत नामांतरण में हुई त्रुटि सुधार के लिए आवेदक से मांगी थी। आरोपियों ने जैसे ही आवेदक से रिश्वत की राशि अपने हाथ में ली, उसी समय लोकायुक्त ने उन्हें धरदबोचा।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्राम पंचायत गंगई रैयत तहसील छपारा जिला सिवनी रामनाथ पगारे पिता स्व. गिरधर पगारे (44) ने लिखित शिकायत दी थी कि तहसीलदार कार्यालय छपारा जिला सिवनी में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 रोहित कुमार रजक नामांतरण आदेश में हुई त्रुटि सुधार करने के एवज में 13 हजार रिश्वत की मांग रहा है। आरोपी ने आवेदक को ग्राम कोटतवार छपारा रघुनाथ डेहरिया को रिश्वत राशि देने को कहा है। जिस पर ग्राम कोटवार छपारा को 12 दिसंबर को 13 हजार की रिश्वत लेते तहसीलदार कार्यालय छपारा में पकड़ा गया। 

विस्तार

सिवनी जिले के छपारा तहसील कार्यालय में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जबलपुर लोकायुक्त टीम ने तहसीलदार के बाबू व एक ग्राम कोटवार को 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों धर दबोचा। आरोपियों ने उक्त रिश्वत नामांतरण में हुई त्रुटि सुधार के लिए आवेदक से मांगी थी। आरोपियों ने जैसे ही आवेदक से रिश्वत की राशि अपने हाथ में ली, उसी समय लोकायुक्त ने उन्हें धरदबोचा।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्राम पंचायत गंगई रैयत तहसील छपारा जिला सिवनी रामनाथ पगारे पिता स्व. गिरधर पगारे (44) ने लिखित शिकायत दी थी कि तहसीलदार कार्यालय छपारा जिला सिवनी में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 रोहित कुमार रजक नामांतरण आदेश में हुई त्रुटि सुधार करने के एवज में 13 हजार रिश्वत की मांग रहा है। आरोपी ने आवेदक को ग्राम कोटतवार छपारा रघुनाथ डेहरिया को रिश्वत राशि देने को कहा है। जिस पर ग्राम कोटवार छपारा को 12 दिसंबर को 13 हजार की रिश्वत लेते तहसीलदार कार्यालय छपारा में पकड़ा गया। 

Source link

Show More
Back to top button