जुर्मट्रेंडिंगनई दिल्लीमध्यप्रदेशस्लाइडर

कार में युवक के जिंदा जलने का LIVE VIDEO: 2 कारें टकराईं, एक में आग लगी, दो दोस्त कूदकर बाहर आए, बहन की शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे थे

Seoni Malwa Car Accident Video Update; Avtar Singh Rajput | Narmadapuram: सिवनी मालवा में दो कारों में भिड़ंत हो गई। इनमें से एक में आग लग गई। कार में सवार एक युवक जिंदा जल गया। हादसा सोमवार-मंगलवार की रात करीब 1 बजे कोटलाखेड़ी गांव के पास हुआ।

Seoni Malwa Car Accident Video Update; Avtar Singh Rajput | Narmadapuram: भोपाल से सिवनी मालवा लौट रही वेन्यू कार पीछे से टवेरा कार से टकरा गई। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई।

Seoni Malwa Car Accident Video Update; Avtar Singh Rajput | Narmadapuram: कार में सवार तीन युवकों में से वंश राठौर और सूरज धनगर किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन अवतार सिंह राजपूत फंस गए। इस बीच कार में आग लग गई।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के बाद अवतार के शव को बाहर निकालकर सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घायल वंश राठौर और सूरज धनगर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Seoni Malwa Car Accident Video Update; Avtar Singh Rajput | Narmadapuram: शादी के कार्ड बांटकर भोपाल से लौट रहे थे अवतार की बहन की शादी 24 फरवरी को है, तीनों दोस्त कार्ड बांटने भोपाल गए थे। लौटते समय हादसा हुआ। सूरज कार चला रहा था। आगे चल रही टवेरा ने अचानक ब्रेक लगा दिए।

थाना प्रभारी अनूप सिंह उइके ने बताया- हादसा सिवनी मालवा थाना क्षेत्र के कोटलाखेड़ी के पास आवली घाट-धरमकुंडी मार्ग पर हुआ। वेन्यू कार में सिवनी मालवा के तीन लड़के सवार थे। उनके आगे टवेरा चल रही थी। अचानक टवेरा चालक ने ब्रेक लगा दिए। वेन्यू उससे टकरा गई।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button