नई दिल्लीस्लाइडर

वरिष्ठ पत्रकार रवीश का निधन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और PM मोदी ने जताया शोक

नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन एक्सप्रेस के राष्ट्रीय ब्यूरो प्रमुख रवीश तिवारी (Ravish Tiwari) का निधन हो गया है. उनके निधन पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सहित कई दिग्गज नेताओं ने शोक जताया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए कहा है कि रवीश तिवारी के लिए पत्रकारिता एक जुनून था. उन्होंने उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति संवेदना जताई है. 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘नियति ने रवीश तिवारी को बहुत जल्दी ही हमसे छीन लिया. मीडिया जगत में उनके निधन से एक शानदार करियर और प्रतिभा का अंत हो गया. मुझे उनकी रिपोर्ट पढ़ने में आनंद आता था और मैं समय-समय पर उनसे बात भी करता था. वह गहरी समझ रखने वाले और विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे. उनके परिजनों और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.”

वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, ‘वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी का असामयिक निधन अत्यंत दुखद है. उनके परिवार, दोस्तों और न्यूज रूम के सहयोगियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.’

वरिष्ठ पत्रकार विकास भदौरिया ने तिवारी के निधन की खबर ट्विटर पर साझा की.  उन्होंने ट्वीट किया, प्रखर पत्रकार, एक महान इंसान और मेरे प्रिय मित्र रवीश तिवारी का कल (शुक्रवार) रात निधन हो गया. अंतिम संस्कार आज दोपहर 3.30 बजे गुड़गांव के सेक्टर-20 में किया जाएगा. ओम शांति-शांति शांति,”

अनूपपुर में रिश्वतखोरी का खेल: 1 लाख में हुई थी डील, लोकायुक्त की टीम ने 50 हजार कैश के साथ रंगे हाथों पकड़ा, नप सकते हैं कई नौकरशाह !

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button