कलेक्टर को 50 हजार का चेक सौंपता परिवार।
– फोटो : संवाद
विस्तार
जगदलपुर के बस्तर को टीबी मुक्त बनाने के लिए कलेक्टर चंदन कुमार के आह्वान पर सेन परिवार ने 50 हजार रुपये का दान दिया। बुधवार को कलेक्टर के कक्ष में पहुंचकर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के नाम चेक से दान की राशि दी गई। इस दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष अलेक्जेंडर चेरियन भी रहे।
कलेक्टर चंदन कुमार ने पिछले दिनों एक वीडियो के माध्यम से बस्तर को टीबी मुक्त बनाने का आह्वान जिला वासियों से किया था। उनके आह्वान पर सेन परिवार के सांत्वना सेन ने बीस हजार, ममता सेन, जयश्री सेन और माधुरी सेन ने दस -दस हजार रुपये की राशि का चेक कलेक्टर और जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष को सौंपी।
निक्षय मित्रों द्वारा दान की गई इस राशि का उपयोग टीबी मरीजों को जैसे पूरक पोषण आहार आटा, अंडा, दाल, तेल, दूध पाउडर आदि दिया जाएगा। सेन परिवार 1933 से जगदलपुर में आकर बसा है। परिवार के सदस्यों ने शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दिया है और दो बहनें प्राचार्य पद से सेवानिवृत हुई हैं। कलेक्टर चंदन कुमार ने सेन परिवार का आभार व्यक्त किया है।