Indore News:‘संविधान का संरक्षण और संविधानवाद’ का उत्थान विषय पर संगोष्ठी 4 अप्रैल को


इंदौर में संगोष्ठी का आयोजन 4 अप्रैल को।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
इंदौर में 4 अप्रैल को संविधान का संरक्षण और संविधानवाद का उत्थान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन रवींद्र नाट्यगृह में होगा। इसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, लोकसभा सांसद शशि थरुर और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद अपने विचार रखेंगे।
संगोष्ठी के आयोजक वरिष्ठ अभिभाषक अजय बागड़िया ने बताया कि वर्तमान समय में संविधान का संरक्षण सबसे ज्वलंत विषय है। इस विषय पर ही वक्ता बातें करेंगे। आयोजन सभी के लिए खुला रहेगा। बागड़ी इससे पहले भी देश से जुडे ज्वलंत विषयों पर संगोष्ठी आयोजित कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि गैर राजनीतिक मंच पर संविधान के संरक्षण से जुड़ा विषय इसलिए रखा गया है, क्योंकि समाज का बुदि्धजीवी वर्ग टैक्स, जनहित से जुड़े कामों से समाज को कुछ देता है, लेकिन फिलहाल प्रोफेशनल वर्ग का शोषण हो रहा है। हमें सरकार से जो संरक्षण मिलना चाहिए, वो नहीं मिलता, इसलिए संगोष्ठी के माध्यक्ष से इस वर्ग को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
बागड़िया का कहना है कि संविधान के दुरुपयोग का प्रभाव शहर की जनता पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है। सरकार की जो एजेंसियां सरकार द्वारा नियंत्रित की जा रही है। उन एजेंसी के माध्यम से सरकारें बदली जा रही है। सत्तादल को यह सोचना पड़ेगा कि जो हम कर रहे हैं। यह कहां तक समाज को मंजूर है।