Sehore: जिला जेल का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर-एसपी, डॉ. सपत सहारे अनुपस्थित मिले तो दिया कारण बताओ नोटिस


सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने जिला जेल का निरीक्षण किया।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने जिला जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल अधीक्षक व जेलर से जेल में कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और जेल प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर डॉ. सपत सहारे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सिंह एवं एसपी अवस्थी ने जिला जेल पहुंचकर जेल की समस्त बैरक, जेल परिसर में साफ-सफाई, किचन तथा खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया। उन्होंने बन्दियों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और बन्दियों की अन्य समस्याएं जानी। इस दौरान उन्होंने जेल कार्यालय के रिकॉर्ड का अवलोकन भी किया। उन्होंने जेल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सुरक्षा के संबंध में किए गए प्रबंधों की जेलर ज्योति तिवारी से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने जेल के समस्त स्टाफ को जेल विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा।