छत्तीसगढ़स्लाइडर

क्या कांग्रेस भवन सीज करने की तैयारी में ED ? कांग्रेस नेताओं की सीक्रेट मीटिंग, देर रात नेता प्रतिपक्ष के बंगले पहुंचे बैज, जानिए ED के 4 सवाल ?

Secret meeting of Congress leaders after ED summons: ईडी का समन मिलने के बाद रायपुर में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बंगले पर कांग्रेस नेताओं की गुप्त बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, वरिष्ठ अधिवक्ता फैजल रिजवी, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, उमेश पटेल, धनेंद्र साहू, विकास उपाध्याय और संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गैदू शामिल हुए।

Secret meeting of Congress leaders after ED summons: बैठक में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को लेकर चर्चा हुई और तय किया गया कि जांच एजेंसी को क्या जवाब देना है।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में तय हुआ कि ईडी से सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे, लेकिन इसके लिए कुछ और समय मांगा जाएगा। बैठक में वकील फैजल रिजवी की मौजूदगी इस बात का संकेत है कि कांग्रेस कानूनी आधार पर अपना पक्ष मजबूती से रखने की तैयारी में है।

ईडी की कार्रवाई और समन का ब्योरा

मंगलवार को ईडी की चार सदस्यीय टीम सुरक्षा बलों के साथ रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंची। यहां पीसीसी महासचिव मलकीत सिंह गैदू को समन सौंपा गया। जानकारी के अनुसार मामला पूर्व मंत्री कवासी लखमा और शराब घोटाले से जुड़ा है। ईडी ने कांग्रेस नेताओं से सुकमा और कोंटा में बने राजीव भवन के निर्माण से जुड़ी जानकारी मांगी है।

जांच एजेंसी ने 4 बिंदुओं पर जवाब मांगा है।

सुकमा और कोंटा में राजीव भवन के लिए फंड कहां से आया?
निर्माण कार्य कब शुरू हुआ?
निर्माण का ठेकेदार कौन है?
इससे जुड़ी पूरी वित्तीय जानकारी क्या है?

ईडी से जवाब देने के लिए समय मांगा गया

बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, हमारे पास एक-एक रुपए का पूरा हिसाब है। हमने जवाब देने के लिए और समय मांगा है और इसके लिए ईडी को पत्र भी लिखा है।

वहीं कांग्रेस संगठन महासचिव मलकीत सिंह गैदू ने कहा- ईडी ने जिन चार बिंदुओं पर जवाब मांगा है, हम उन पर ईडी को पूरी जानकारी देने के लिए तैयार हैं और जांच में पूरा सहयोग करेंगे। भाजपा ने कहा सच सामने आएगा

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। ईडी को कुछ जानकारी मिली होगी और सूत्र के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पिछली सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से छत्तीसगढ़ को लूटा, इन्हीं तथ्यों के आधार पर छापेमारी की गई होगी। सच सामने आएगा।

वहीं गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा, जितने नोट उन्होंने छापे हैं, उसके खिलाफ यह छापेमारी की गई है। शराब घोटाले की सच्चाई छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा जानता है। ईडी को कार्रवाई करनी है, करने दीजिए। जो निर्दोष है, उसे किसी संदेह में रहने की जरूरत नहीं है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button