छत्तीसगढ़स्लाइडर

रेलवे ने यात्रियों को दी सुविधा: एसईसीआर ने ट्रेनों के ठहराव में जोड़े सात नए स्टेशन, छह माह रहेगी व्यवस्था

विस्तार

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सात स्टेशनों में विभिन्न ट्रेनों के ठहराव को शुरू किया है। फिलहाल यह सुविधा प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए रहेगी। जिन ट्रेनों का ठहराव दिया गया है, उनमें टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस, सांतरागाछी-जबलपुर-सांतरागाछी, हमसफ़र एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और हसदेव एक्सप्रेस शामिल हैं। 

  • गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का अकलतरा स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। ठहराव की सुविधा 6 मार्च से प्रभावी रहेगी। 
  • गाड़ी संख्या 20807/20808 विशाखापट्टनम-अमृतसर-विशाखापट्टनम, हीराकुंड एक्सप्रेस का बुढार स्टेशन में ठहराव होगा। विशाखापट्टनम से 7 मार्च और अमृतसर से 5 मार्च को छूटने वाली गाड़ी की तिथि से प्रभावी रहेगी। 
  • गाड़ी संख्या 20828/20827 सांतरागाछी-जबलपुर-सांतरागाछी, हमसफर एक्सप्रेस का अनुपपुर स्टेशन में ठहराव रहेगा। ठहराव की सुविधा सांतरागाछी से 8 मार्च और जबलपुर से 9 मार्च को छूटने वाली गाड़ी की तिथि से प्रभावी रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर, नर्मदा एक्सप्रेस का घुटकु में ठहराव होगा। सुविधा बिलासपुर से 9 मार्च और इंदौर से 8 मार्च को छूटने वाली गाड़ी पर प्रभावी होगा। 
  • गाड़ी संख्या 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस का करगीरोड स्टेशन में ठहराव रहेगा। ठहराव दुर्ग व अम्बिकापुर से 8 मार्च को छूटने वाली तिथि से प्रभावी रहेगी। 
  • गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का खोडरी में ठहराव होगा। सुविधा बिलासपुर से 9 मार्च व भोपाल से 8 मार्च को से प्रभावी रहेगी। 
  • गाड़ी संख्या 18237/18236 कोरबा-अमृतसर-कोरबा, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का बिल्हा में सुविधा होगी। सुविधा कोरबा से 9 मार्च व अमृतसर से 7 मार्च से प्रभावी रहेगी। 
  • गाड़ी संख्या 18250/18249 कोरबा-रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस का बिल्हा में ठहराव की सुविधा रहेगी। सुविधा 9 मार्च से प्रभावी रहेगी। 

Source link

Show More
Back to top button