ट्रेंडिंगस्लाइडर

MP में PM किसान सम्मान निधि: 15 लाख नए पात्र किसानों की तलाश, पटवारी तैयार कर रहे सूची, आप भी ऐसे जुड़वा सकते है अपना नाम

भोपाल: मध्य प्रदेश में 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए किसानों के बड़े वोट हासिल करने की कवायद शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश में फरवरी 2024 तक 15 लाख नए किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के पात्र होंगे. इन नए नामों को जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है. यह काम इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा. पीएम किसान सम्मान निधि में मध्य प्रदेश में 80 लाख किसानों को तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये दिए जा रहे हैं.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री सम्मान निधि के तहत साल में दो किस्तों में 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं. इसी कड़ी में 15 लाख और किसानों को इसका लाभ मिलेगा. यानी पीएम और सीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पाने वाले किसानों की संख्या 90 से 95 लाख के बीच होगी. इस योजना में पात्र कृषि भूमि धारकों के परिवारों के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.

पटवारियों द्वारा कृषक परिवारों की सूची तैयार कर ग्राम सभा के समक्ष रखी जायेगी. ग्राम सभा की स्वीकृति के बाद किसान परिवार को योजना का लाभ दिया जाएगा. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में लाभान्वित किसानों का डाटा फरवरी 2019 में फ्रीज कर दिया गया था, जिसे पांच साल के अंतराल में अपडेट किया जाना है.

इन किसानों के जुड़ेंगे नाम

पीएम किसान सम्मान निधि में फरवरी 2024 तक नए 15 लाख किसानों के नाम जुड़ जाएंगे. इन किसानों में वे किसान हैं जिन्होंने नई जमीनें खरीदी हैं और जो खेती कर रहे हैं.

किसान ने जीवित रहते बेटों में जमीन का बंटवारा किया है और बेटे खेती कर रहे हैं. ऐसे समस्त खातेदारों के नाम जुड़ जाएंगे.

इन दोनों तरह के किसानों के नाम पीएम और सीएम किसान सम्मान निधि में जुड़ जाएंगे.

इसके बाद उन्हें पीएम सम्मान निधि के साल में तीन किश्तों में 2-2 हजार रुपए और सीएम सम्मान निधि के दो किश्तों में 2-2 हजार रुपए मिल जाएंगे.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button