कोताही से बदहाली के मंजर: पहली बारिश में खुली सफाई व्यवस्था की पोल, पसान नगर पालिका के जिम्मेदार बैठे मौन
शैलेंद्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। जिले के अंतर्गत पसान नगर पालिका मे पहली बारिश में ही नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खुलने लगी है. क्षेत्र मे आने वाले बस्तियों में नाले और नालियों की सफाई नहीं होने से बारिश का पानी ओवर फ्लो होकर गलियों में भरा हुआ है. इसके साथ ही मोहल्ले की सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गई हैं.
इससे लोगों का अपने घरों तक पहुंचना मुश्किल होने लगा है. नगर के वार्ड क्रमांक 8 जमुना बस्ती में पाइपलाइन विस्तार निर्माण की वजह से जगह जगह गड्ढे होने की वजह से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है.
इसी तरह क्षेत्र के राजाबर मुर्धवा भालूमाड़ा पसान गांव और जमुना कॉलरी अन्य बस्तियों में पानी निकासी के लिए नाले और नालियां नहीं होने से बारिश का पानी सड़कों पर एकत्रित होने लगा है.
वहीं जहां पर नाले-नालियां हैं, वहां पर सफाई नहीं होने से उनका पानी ओवर फ्लो ओकर सड़क पर फैल रहा है. मोहल्लों की गलियों में पानी भर जाने से लोगों को आने-जाने में दिक्कतें होने लगी हैं.
पसान नगरपालिका के चुनाव को लगभग साल भर होने को जा रहा है. नपा के अध्यक्ष राम अवध सिंह तथा उपाध्यक्ष अजय यादव सहित जनता के बीच खरे नहीं उतर पा रहे हैं, जिसके चलते अब लोगों का गुस्सा सोशल नेटवर्क पर निकलकर सामने दिख रहा है.
सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा लिखा गया कि पसान नगर पालिका वार्ड क्रमांक 8 का यह हाल है. स्वच्छता के नाम पर लूट पसान नगर पालिका नालियां में बदबू बदबू से लोग बीमार पड़ रहे हैं. रोड में गंदगी, स्वच्छता के नाम पर लूट, पूरे भारत में स्वच्छता अभियान चल रहा है. यह पसान नगर पालिका का हाल है.
संसाधन मौजूद फिर भी बदहाली का अभाव
बरसात लगने से पहले नगर पालिका मे साफ सफाई नहीं होने की वजह से लोगों का बुरा हाल है. पसान नापा के अंदर कुल 18 वार्ड हैं. यहां कुल लगभग 98 सफाई कर्मचारी कार्य करते हैं. 6 कचरा गाड़ियां हैं, जिसमें दो ट्रैक्टरों के माध्यम से वार्डों में सफाई की जाती है. समय से सफाई ना होने की वजह से बरसात में आम जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं नगर पालिका सीएमओ शशांक आर्मो से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. अब बदहाली की मार जनता झेल रही है. जिम्मेदार कान में रुई डाल के बैठे हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS