जुर्मट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीमध्यप्रदेशस्लाइडर

Saurabh Sharma की काली कमाई के कितने हिस्सेदार ? लाल डायरी ने बढ़ाई अफसर-नेताओं की धड़कनें, पढ़िए 52KG गोल्ड, चांदी की 200 सिल्लियां और कच्चा चिट्ठा

Saurabh Sharma secret diary and gold inside story: पद- परिवहन आरक्षक, साढ़े 6 साल की नौकरी और करोड़ों की कमाई… यह कहानी मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग में चल रहे भ्रष्ट तंत्र को (Saurabh Sharma) उजागर करती है।

Saurabh Sharma secret diary and gold inside story: मध्य प्रदेश लोकायुक्त की टीम ने जब परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) और उसके सहयोगी चेतन सिंह के ठिकानों पर छापा मारा तो उन्हें भी अंदाजा नहीं था कि एजेंसियों को नोट गिनने की मशीन ही नहीं बल्कि सोना तौलने के लिए तराजू भी बुलाना पड़ेगा।

डायरी में कई नेताओं और अफसरों के नाम

Saurabh Sharma secret diary and gold inside story: कार्रवाई में अब तक करीब 14 करोड़ कैश, 52 किलो सोना, 200 चांदी की सिल्लियां मिली हैं। लोकायुक्त के बाद (Saurabh Sharma) आयकर विभाग और अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और डीआरआई भी इस मामले की जांच में उतर गई है।

Saurabh Sharma secret diary and gold inside story: आयकर विभाग को एक डायरी भी मिली है जिसमें कई नेताओं और अफसरों (Saurabh Sharma) के नाम बताए जा रहे हैं।

साढ़े 6 साल में कैसे करोड़पति बन गया एक कांस्टेबल

Saurabh Sharma secret diary and gold inside story: लोकायुक्त और आयकर विभाग की कार्रवाई के दायरे में आए सौरभ शर्मा ने परिवहन विभाग में महज साढ़े 6 साल नौकरी की है। उनके पिता डॉ. आरके शर्मा की 2015 में मौत हो गई थी।

बेरोजगार सौरभ ने स्वास्थ्य विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया था। सांठगांठ करके सौरभ ने स्वास्थ्य विभाग से लिखवा लिया कि विभाग में कोई पद खाली नहीं है और फिर उसे परिवहन विभाग में कांस्टेबल की नौकरी मिल गई।

बताया जाता है कि सौरभ शर्मा ने परिवहन विभाग के पीए से नजदीकी बढ़ाई और परिवहन चौकियों पर दलाली करने लगा। कुछ समय में सौरभ को चौकियों के जरिए वसूली का सिस्टम समझ में आ गया और वह पूरा काम खुद देखने लगा।

Saurabh Sharma secret diary and gold inside story: इस दलाली के पैसे से उसने नेताओं और अधिकारियों तक सीधी पहुंच बना ली। विभाग में उसका रसूख ऐसा हो गया कि वह परिवहन चौकियों पर इंस्पेक्टर तक की तैनाती करवाने लगा।

Saurabh Sharma secret diary and gold inside story: साढ़े छह साल बाद जून 2023 में उसने नौकरी छोड़ दी। बताया जाता है कि इसके बाद वह प्रॉपर्टी के धंधे में कूद गया और अधिकारियों से सांठगांठ कर उनकी काली कमाई को निवेश करने का काम भी कर रहा था।

लोकायुक्त की कार्रवाई में क्या मिला

भोपाल के पॉल क्षेत्र स्थित अरेरा कॉलोनी ई-7/78 में सौरभ शर्मा के यहां कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त ने 3 करोड़ 86 लाख की संपत्ति का पता लगाया है, जिसमें विदेशी मुद्रा और भारतीय मुद्रा समेत 1 करोड़ 15 लाख नकद, 50 लाख के सोने और हीरे के आभूषण, 2 करोड़ 21 लाख के वाहन और घरेलू सामान शामिल हैं।

Saurabh Sharma secret diary and gold inside story: अरेरा कॉलोनी के मकान ई-7/657 का इस्तेमाल ऑफिस के तौर पर किया जा रहा था। तलाशी के दौरान 30 लाख रुपये के दैनिक उपयोग की वस्तुएं, 2 करोड़ 10 लाख रुपये की 234 किलो चांदी और इस तरह 4 करोड़ 12 लाख रुपये की संपत्ति बरामद हुई। इस तरह अब तक 7 करोड़ 98 लाख रुपये की चल संपत्ति का पता चला है।

सौरभ शर्मा ने अपनी पत्नी, मां और साली के नाम पर खरीदी संपत्ति

Saurabh Sharma secret diary and gold inside story: लोकायुक्त अधिकारियों के अनुसार सौरभ शर्मा ने अपनी पत्नी, मां, साली और करीबी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल आदि के नाम पर भोपाल में संपत्ति खरीदना, होटल और जयपुरिया स्कूल चलाना शुरू कर दिया था।

डायरी ने कई लोगों की धड़कनें बढ़ा दी हैं

Saurabh Sharma secret diary and gold inside story: लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद आयकर विभाग को भोपाल के मेंडोरी में एक खेत के बाहर सफेद इनोवा कार में मिले 54 किलो सोने (Saurabh Sharma) और 10 करोड़ रुपये की नकदी के साथ एक डायरी भी मिली है।

Saurabh Sharma secret diary and gold inside story: आयकर विभाग इतनी संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाने में लगा हुआ है। उधर, बताया जा रहा है कि इनोवा कार से बरामद एक डायरी में करोड़ों का हिसाब-किताब मिला है। इसमें परिवहन विभाग के 52 आरटीओ समेत विभाग के कई बड़े अधिकारियों के नाम दर्ज हैं।

Saurabh Sharma secret diary and gold inside story: माना जा रहा है कि आयकर जांच में कई बड़े नाम और काली कमाई का खुलासा हो सकता है। डायरी के सामने आने से कई अधिकारियों और कुछ राजनेताओं की बेचैनी जरूर बढ़ गई है।

Saurabh Sharma secret diary and gold inside story: उधर, आयकर और लोकायुक्त विभाग की गिरफ्त में आए चेतन शर्मा से लगातार पूछताछ की जा रही है। डायरी में दर्ज हर नाम के बारे में पूछताछ जारी है।

Saurabh Sharma secret diary and gold inside story: अब तक चेतन से 150 पन्नों का बयान दर्ज किया जा चुका है। दूसरी ओर लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा की पत्नी, मां और सहयोगी शरद जायसवाल को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।

क्या विदेश से तस्करी कर लाया जा रहा था सोना?

Saurabh Sharma secret diary and gold inside story: उधर, 52 किलो सोने के बिस्किट मिलने के बाद जांच एजेंसियां ​​इस एंगल से भी जांच करने लगी हैं कि क्या सोना विदेश से तस्करी कर लाया जा रहा था।

Saurabh Sharma secret diary and gold inside story: फिलहाल आरोपी सौरभ शर्मा अपने परिवार के साथ दुबई में है। लोकायुक्त और आयकर विभाग के बाद ईडी ने भी केस दर्ज कर लिया है। ईडी अब मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से मामले की जांच कर रही है।

BHOPAL RTO EX CONSTABLE CASE

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button