Indore News: दस साल तक हांगकांग में था सरफराज, वहां से उसने चीन की यात्राएं की
NIA
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
नेशनल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के अलर्ट के बाद हिरासत में लिए गए संदिग्ध सरफराज मेनन ने दस साल हांगकांग में बिताए,उसके पास पासपोर्ट भी पुलिस को वही का मिला। किसी को शक न हो, इसलिए उनसे हांग कांग से ही चीन की यात्राएं की और वहां जाकर ट्रेनिंग ली।
उसके पासपोर्ट में दस से ज्यादा बार चीन जाने की एंट्री के बाद ही एनआईए ने की निगरानी में वह शामिल था और फिर मुबंई पुलिस को उसका आधार कार्ड मिला था। एनआईए से मिले इनपुट के आधार पर ही उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। अफसर उसके परिवार के अन्य लोगों की जानकारी भी जुटा रही है। उसका एक भाई कुवैत में भी रहता है।
आधारकार्ड से इंदौर कनेक्शन का पता चला
हांगकांग से वह भारत भी आता था। उसका परिवार इंदौर में रहता है, इसलिए उसका इंदौर ज्यादा बार आना होता था, लेकिन यहां वह जगह बदल बदल कर रहता था। पहले वह खजराना में रह चुका है और वहां उसकी एक दुकान भी है, लेकिन पासपोर्ट पर उसका पता चंदन नगर की ग्रीन पार्क काॅलोनी के फातिमा अपार्टमेंट का था।
पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि भारत में उसका आना जाना किस शहर में ज्यादा होता था और वहां वह किन लोगों से मिलता था। उसका उसका मुबंई काफी जाना हुआ है। उसके मोबाइल की कॉल डिटले भी निकाली जा रही है कि उसका संपर्क किन लोगों से था।