छत्तीसगढ़स्लाइडर

Jagdalpur: संत निरंकारी मंडल ने छत्तीसगढ़ में चलाया सफाई अभियान, इंद्रावती नदी के तट पर गंदगी की साफ

विस्तार

जगदलपुर में स्वच्छ जल मिशन को लेकर रविवार को संत निरंकारी मिशन की टीम ने पूरे छत्तीसगढ़ में सवच्छता अभियान चलाया। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार चलाए गए अभियान में जगदलपुर नगर सन्त निरंकारी मिशन टीम के मुखी गोवर्धन दास नवतानी के मार्गदर्शन में महादेव घाट में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक सफाई अभियान किया गया।

इस कार्यक्रम में सेवादल, साध संगत पूरे ड्रेस में उपस्थित होकर स्वच्छता मिशन में घाट के नीचे उतरकर इंद्रावती नदी के तट के आसपास की गंदगी को निकाल बाहर किया साथ ही घाट को धोया। घाट के बाहरी भाग में फैल कचरे, झिल्ली, को उठाकर एक ओर जमा किया गया, इसी बीच नगर निगम आयुक्त दिनेश नाग महादेव घाट आए। आयुक्त दिनेश नाग को जानकारी दी गई कि सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज जी के जन्म दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरों में हमारी सन्त निरंकारी टीम प्रोजेक्ट अमृत के तहत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन का कार्य कर रही है।

इस वजह से महादेव घाट की सफाई की जा रही, आयुक्त दिनेश नाग ने नदियों की सफाई कर रहे पूरे टीम को शुभकामनाएं दी।  इसदौरान  निगम के कर्मचारी गण के साथ सन्त निरंकारी टीम से राजेश देवानी, दिलीप सुंदरानी, रमेश केवट, दिनेश कृष्णानी, विजय हिंदुजा, राजकुमार जी, वंदना नावतानी, सुमन देवानी, सुहासनी पात्रो, प्रांजल हिंदुजा, सुषमा केवट, रोशनी मतलानी, हेमा पंजवानी, मेघा खत्री, आशा उइके, मोना खत्री, नीलम नावतानी, सोनिया वासवानी, तपस्या कृष्णानी रहे।

Source link

Show More
Back to top button