Sania Mirza Birthday : शोएब मलिक ने तलाक और TV शो के बीच ‘प्यार’ से किया सानिया मिर्जा को बर्थडे विश, लोगों के चकराए सिर

सानिया और शोएब के तलाक की बात में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा हाल में आई एक खबर से हुआ। दोनों की ओर से अनाउंसमेंट किया गया कि वो एक शो लेकर आ रहे हैं। यह एक टॉक शो होगा जिसमें दोनों ही दिखाई देंगे। उर्दूफ्लिक्स पर इस शो का एक पोस्टर भी शेयर किया गया है। खबर सामने आने के बाद लोग यह कहने लगे कि दोनों का तलाक नहीं होने जा रहा है। हालांकि कुछ लोग अभी भी यह मान रहे हैं कि सानिया और शोएब जल्द एक-दूसरे को तलाक दे देंगे।
अब शोएब मलिक ने जो पोस्ट किया है, वह उनके और सानिया के रिश्ते और उसकी सच्चाई को काफी हद तक बयां करता है। अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा को बर्थडे विश किया है। आज 15 नवंबर को सानिया मिर्जा का जन्मदिन (Sania Mirza birthday) है। शोएब ने लिखा, आपको जन्मदिन मुबारक हो @मिर्जासानिया। आपके बहुत स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करता हूं! पोस्ट के साथ ही शोएब ने एक तस्वीर भी पोस्ट की है। इसमें दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्करा रहे हैं और काफी खुश लग रहे हैं।
यह पोस्ट और तस्वीर इशारा करती है कि दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं और हैपी मैरिड लाइफ इन्ज्वॉय कर रहे हैं। सानिया और शोएब को आखिरी बार साथ देखा गया था, जब उन्होंने दुबई में अपने बेटे ईशान मिर्जा मलिक का जन्मदिन मनाया। बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों को पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। फोटो देखकर कहीं से भी ऐसा नहीं लग रहा था कि इस दंपती की जिंदगी में कोई परेशानी है। हालांकि तब भी कुछ लोग इनके रिश्ते पर सवाल उठा रहे थे, क्योंकि सानिया मिर्जा ने कोई तस्वीर पोस्ट नहीं की थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।