जुर्मट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीस्लाइडर

अनूपपुर का सीना चीर रहा माफिया: ठेका कंपनी का काला कारोबार, नदी में रेत का अवैध उत्खनन, मशीन लगाकर लाखों का चूना, कलेक्टर साहब सांठगांठ से चल रहा कारोबार ?

अनूपपुर। जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलमी के छुलकारी घाट में रेत ठेका कंपनी के द्वारा अवैध रूप से मशीन लगाकर नियमित रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा है. यहां कोई भी वैध खदान स्वीकृत नहीं है, इसके बावजूद बीते कई महीनों से यह अवैध कारोबार बेरोकटोक संचालित है. खनिज विभाग के अधिकारी भी शिकायत मिलने के बावजूद इस पर चुप्पी साधे हुए हैं, जिसके कारण रेत ठेकेदार के द्वारा प्रतिदिन यहां से सैकड़ों ट्रिप रेत का उत्खनन सोन नदी घाट से किया जा रहा है. कलेक्टर साहब अधिकारियों पर सांठगांठके इल्जाम लग रहे हैं, क्या आपके अधिकारियों बेलगाम हो गए हैं ?.

पुष्पराजगढ़ में अनकंट्रोल हुए क्रेशर संचालक: अफसरों की नाकामी से 10 की जगह 60 फीट अवैध खनन, नहीं करा पा रहे खनिज नियमों का पालन, आखिर माजरा क्या है साहब ?

मशीन लगाकर कर रहे प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक का उत्खनन

ठेकेदार के द्वारा बिना किसी भय के रेत का उत्खनन मशीन लगाकर किया जा रहा है. इसके बावजूद इस मामले पर न तो पुलिस और ना ही खनिज विभाग ही कोई कार्रवाई  कर रही है. इससे पूर्व कोतमा में ठेकेदार की शिकायत पर पोकलेन वाहन को जप्त किया गया था, लेकिन यहां अवैध उत्खनन खुद ठेकेदार के सह पर किया जा रहा है. इसलिए उसके विरुद्ध पुलिस सहित खनिज अमला कोई कार्रवाई करने से परहेज कर रहा है.

पुष्पराजगढ़ में कलेक्टर का खिचड़ी प्रेम: फुलवारी केंद्र में बच्चों के लिए बनाई गई थी खिचड़ी, कलेक्टर ने चखा स्वाद, जानिए किसे मिला क्या निर्देश ?

सरपंच सहित दर्जनों ग्रामीणों ने दर्ज कराई शिकायत

इस मामले में ग्राम पंचायत कोलमी के सरपंच राजू प्रसाद पनिका के द्वारा पेसा एक्ट के तहत विशेष बैठक का आयोजन करते हुए 9 अप्रैल को ग्राम सभा व पंच बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ग्राम छुलकारी में सोन नदी का रेत अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा है जो कि गलत है.

पुष्पराजगढ़ BREAKING: भाजपा को लगा शुरूआती झटका, BJP का दामन छोड़ कई भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल, आखिर क्यों खत्म हो रहा मोह ?

सोन नदी मेरठ का अवैध उत्खनन किए जाने से गर्मियों के समय ग्रामीणों को जल की समस्या का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही पेसा एक्ट के तहत इस मामले पर कार्यवाही किए जाने का प्रस्ताव पंचायत के द्वारा पारित किया गया, जिसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को भी दी गई है.

शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बना दी सड़क, मुक्तिधाम जाना हुआ मुश्किल

रेत ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा अवैध रूप से उत्खनन किए जा रहे रेत के परिवहन के लिए छुलकारी घाट सोन नदी पर आने जाने के लिए अवैध रूप से सड़क का निर्माण भी कर लिया गया है, जिसके कारण समीप ही स्थित मुक्तिधाम तक आने जाने का रास्ता प्रभावित हो गया है.

एक्शन मोड में अनूपपुर कलेक्टर: पुष्पराजगढ़ के इस स्कूल में न मध्यान्ह भोजन और न पीने को पानी, कोताही देख भड़के DM, BRCC तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश, DPC पर लटकी निलंबन की तलवार

पूर्व में इस मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन शिकायत रेत ठेकेदार के विरुद्ध होने के वजह से आज तक इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई.

कौन सुनेगा इनकी गुहार ?

देखिए वीडियो-

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button