Samsung Galaxy F05, M05 लॉन्च से पहले यहां आए नजर, ड्यूल सिम के साथ इन फीचर्स से होंगे लैस

Samsung Galaxy F05, M05 जल्द देंगे दस्तक
Wi-Fi Alliance सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से कंफर्म हुआ है कि Samsung Galaxy F05 और Galaxy M05 दोनों ड्यूल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी का सपोर्ट करेंगे। अब तक सिर्फ यही टेक्निकल जानकारी सामने आई है। सर्टिफिकेशन प्रक्रिया आम तौर पर स्मार्टफोन के ऑफिशियल लॉन्च से पहले होती है, इसलिए इन मॉडल के जल्द लॉन्च का सुझाव मिलता है। Galaxy F05 का मॉडल नंबर SM-E055F/DS और Galaxy M05 का मॉडल नंबर SM-M055F/DS हैं। “DS” से ड्यूल सिम कार्ड सपोर्ट का पता चलता है, जिससे यूजर्स को एक ही स्मार्टफोन पर दो एक्टिव लाइन मिल सकती हैं।
वाई-फाई और ड्यूल सिम सपोर्ट के अलावा Galaxy F05 और Galaxy M05 के बारे में अन्य जानकारी का पता नहीं चला है। हालांकि, Samsung की सामान्य स्ट्रेटजी के आधार पर यह संभावना है कि ये स्मार्टफोन Galaxy A05 के जैसे स्पेसिफिकेशंस से लैस होंगे।
Samsung Galaxy A05 Specifications
Samsung Galaxy A05 में 6.7 इंच की इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले दी गई है, जिसका एचडी+ रेजॉल्यूशन है। Galaxy A05 में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड वनयूआई 5.1 कोर पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल क3 डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G, ड्यूल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.3 और एक यूएसबी-सी पोर्ट शामिल है। यह स्मार्टफोन लाइट ग्रीन, ब्लैक और सिल्वर कलर्स में आता है। सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।