50MP कैमरा, 4000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy A23 5G, जानें कीमत और फीचर्स
Samsung Galaxy A23 5G की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Samsung Galaxy A23 5G के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत JPY 31,680 यानी कि करीबन 18,200 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Black, Red और White कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। उपलब्धता की बात करें तो यह au.com, J:Com, Rakuten Mobile और अन्य रिटेलर्स पर उपलब्ध है। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह स्मार्टफोन जापान के अलावा भारत समेत अन्य बाजारों में उपलब्ध होगा या नहीं।
Samsung Galaxy A23 5G के स्पेसफिकेशंस
स्पेसफिकेशंस की बात की जाए तो Samsung Galaxy A23 5G एंड्रॉयड 12 पर काम करता है। डिस्प्ले की बात की जाए तो 5.8 इंच की HD+ TFT डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है। प्रोसेसर की बात करें तो यह 2.2GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर MediaTek Dimensity 700 SoC को सपोर्ट करता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा की बात करें तो इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, 4G/LTE, ब्लूटूथ v5.2, NFC और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। बैटरी का बात करें तो इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है।