छत्तीसगढ़स्लाइडर

Narayanpur: दूसरी पुण्यतिथि पर शहीद कनेर सिंह की वीरता को नमन, माल्यार्पण कर अर्पित की गई श्रद्धांजलि

विस्तार

सुलेंगा स्कूल ग्राउण्ड नारायणपुर में वीर शहीद कनेर सिंह उसेण्डी की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर नारायणपुर पुलिस के द्वारा उनके सेवा एवं बलिदान को स्मरण किया गया। नारायणपुर जिले के निवासियों एवं पुलिस अधीक्षक, पुष्कर शर्मा, (भापुसे) एवं  जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा ग्राम सुलेंगा में उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर बलिदान को स्मरण किया गया । 

अमर शहीद कनेर सिंह उसेण्डी का संक्षिप्त जीवन परिचय

अमर शहीद कनेर सिंह उसेण्डी का जन्म दिनांक 11.10.1985 को ग्राम धनोरा, जिला नारायणपुर निवासी बिसरुराम उसेण्डी और मोहनबती उसेण्डी के घर हुआ। शहीद कनेर सिंह उसेण्डी प्राथमिक शिक्षा गृह ग्राम धनोरा में तथा उच्च शिक्षा नारायणपुर में प्राप्त किया। बचपन से ही देश की सेवा करने का जज्बा था। वीर शहीद कनेर सिंह उसेण्डी ने खेलकूद, विशेषकर क्रिकेट एवं फूटबॉल में विशेष उपलब्धियाँ हासिल की है। 

 

शहीद कनेर सिंह उसेण्डी दिनांक 15.09.2008 को नारायणपुर जिले में पुलिस विभाग में आरक्षक के रूप में भर्ती हुए थे। पुलिस विभाग में भर्ती होकर लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे थे, उन्होंने दर्जनों नक्सल विरोधी अभियान को सफल करने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। दिनांक 24.02.2021 को जिला नारायणपुर के ग्राम परादी व काकुर के बीच नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर वीरगति को प्राप्त हो गये। वर्तमान में अमर शहीद कनेर सिंह उसेण्डी की धर्मपत्नी प्रमिला उसेण्डी महिला प्रधान आरक्षक के पद पर तथा पुत्र कुशाग्र उसेण्डी बाल आरक्षक के पद पर जिला पुलिस बल नारायणपुर में कार्यरत हैं।

 

Source link

Show More
Back to top button