छत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सली क्षेत्र में रियालिटी शो: सुरों के साथ सजी साज और डांस की महफिल; नेहा बनी मिस, विहान बने मिस्टर बीजापुर

विस्तार

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में सुरों, साज और डांस की महफिल सजी। टीवी शो की तर्ज पर हुए रियालिटी शो में स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया गया। इस दौरान युवक-युवतियों ने अपने हुनर से सबको हैरान कर दिया। कार्यक्रम में 400 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान जिले के छोटे से कस्बे से आई नेहा कटला ने अपनी सुंदरता और हाजिर जवाबी से मिस बीजापुर का खिताब जीता, जबकि विहान मिस्टर बीजापुर चुने गए। 

जिले के मिनी स्टेडियमें इस कार्यक्रम का आयोजन सद्भावना मंच की ओर से किया गया था। ऑडिशन के बाद हुए फाइनल राउंड की प्रस्तुति देखकर हर कोई हैरान था। हजारों दर्शक लगातार पांच घंटे कलाकारों  के परफॉर्मेंस को निहारते रहे। इस दौरान कलाकारों और प्रतिभागियों ने भी अपने हुनर का जलवा बिखेरा। सारेगामा सुपर सिंगर के फाइनल में नौ प्रतिभागियों के बीच सुरों का मुकाबला हुआ। जिसमें संतोष एंड्रिक ने सूफी और बॉलीवुड गीत गाकर सुपर सिंगर का ख़िताब जीता। 

वहीं नच बलिए में 12 जोड़ियों के बीच मुकाबला हुआ। इसमें कबीर खान और इशिता की जोड़ी ने आकर्षक कठपुतली डांस से पहले स्थान पर कब्जा जमाया। बूगी-वूगी डांस में 11 ग्रुप ने हिस्सा लिया। इस मुकाबले में टाइगर ग्रुप पहले और अंकुर ग्रुप दूसरे स्थान पर रहा। जबकि मिस बीजापुर और मिस्टर बीजापुर प्रतियोगिता के फाइनल में 11 प्रतिभागी पहुंचे। जिन्हें पछाड़कर नेहा और बिहान ने ताज पर कब्जा किया। स्थानीय नागरिकों ने भी आकर्षक इनाम देकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। 

Source link

Show More
Back to top button