खेलट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

SA vs PAK Babar Azam: महज 4 रन बनाकर भी बाबर ने रच दिया इतिहास, कोहली-रोहित के स्पेशल क्लब में एंट्री, जानिए क्या है ये कारनामा ?

SA vs PAK Babar Azam: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है और लंच ब्रेक तक टीम ने चार बड़े विकेट गंवा दिए हैं।

वनडे सीरीज में अच्छी फॉर्म में नजर आए बाबर बॉक्सिंग-डे टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप रहे। बाबर महज चार रन बनाकर आउट हो गए और डैन पैटरसन का शिकार बने। हालांकि अपनी छोटी पारी के दौरान भी बाबर ने वो मुकाम हासिल कर लिया है, जिस तक सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा ही पहुंच पाए हैं।

बाबर ने रचा इतिहास

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बाबर ने तीन रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में चार हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही बाबर ने वो मुकाम हासिल कर लिया है, जिस तक कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया है।

बाबर टेस्ट में 4 हजार, वनडे में 5 हजार और टी20 में 2 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में बाबर के लिए यह साल कुछ खास नहीं रहा और वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।

बाबर टेस्ट में 4 हजार रन पूरे करने वाले पाकिस्तान के 12वें बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली-रोहित के क्लब में जगह बनाई बाबर आजम ने अपना नाम उस लिस्ट में शामिल कर लिया है, जहां सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा ही पहुंच पाए हैं।

बाबर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 4 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ही यह मुकाम हासिल कर पाए हैं। वनडे क्रिकेट में बाबर ने अब तक खेले 123 मैचों में 5,957 रन बनाए हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से 4223 रन निकले हैं।

तीनों फॉर्मेट में बाबर ने अब तक कुल 31 शतक लगाए हैं। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में बाबर के लिए यह साल बेहद निराशाजनक रहा है और वह 9 पारियों में 16 की मामूली औसत से सिर्फ 152 रन ही बना पाए हैं।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button