छत्तीसगढ़स्लाइडर

Raipur: धार्मिक पोस्टर जलाने पर हंगामा और पथराव, CCTV फुटेज वायरल होने पर बवाल, 7 आरोपी गिरफ्तार

विस्तार

छत्तीसगढ़ में धार्मिक पोस्टर जलाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के अन्य जिलों के बाद अब रायपुर में भी इस तरह का मामला सामने आया है। शुक्रवार को मामले का CCTV फुटेज वायरल होने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया।  राजधानी के गुढ़ियारी इलाके के कृष्णा नगर में  कुछ अज्ञात लोगों ने भगवान शिव के पोस्टर को फाड़कर होलिका में डाल कर जला दिया था। इस घटना का लोग विरोध कर रहे थे। मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। 

पोस्टर जलाने के आरोप में 5 नाबालिग समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पूरे इलाके में फोर्स तैनात की गई है। धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। शहर में अलर्ट जारी किया गया है। 

पुलिस  ने लाठी लहराकर खदेड़ा

इस मामले को लेकर आक्रोशित महिलाएं, बच्चे और युवाओं ने जमकर नारेबाजी की। सूचना पर करीब दो हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई और सड़क पर चक्काजाम कर दिया।पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को  रोकने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पथराव किया। इससे पुलिस जवानों को चोट लगी है। हालांकि कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में लाठियां लहराकर भीड़ को खदेड़ा।

Source link

Show More
Back to top button