छत्तीसगढ़स्लाइडर

Caste Survey: राजस्थान, MP समेत इन राज्यों में RSS का सर्वे, मंदिर-मस्जिद के साथ हो रहा जातियों का सर्वेक्षण

विस्तार

मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित दूसरे चुनावी राज्यों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आरएसएस ने चुनावी राज्यों में अपनी शाखाओं और वॉलेंटियर्स के माध्यम से गांव और बस्तियों में रह रहीं प्रमुख जातियों, हिदू-मुस्लिम-ईसाई, किसान-व्यापारी, मजदूर और कर्मचारियों का ब्यौरा जुटाने की मुहिम शुरू कर दी है।

संघ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इन राज्यों में ये मुहिम व्यापक स्तर पर शुरू की गई है। इसके अंतर्गत आबादी का धार्मिक, साक्षरता और आर्थिक प्रतिशत भी निकाला जा रहा है। गांवों में मौजूद जलाशय, मंदिर-मस्जिद, चर्च-गुरुद्वारा और मजारों के अलावा यह भी देखा जा रहा है कि मंदिर-श्मशान सभी के लिए खुले या नहीं।

सूत्र ने बताया कि राज्यों में विधानसभा चुनाव और एक साल बाद होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए संघ का ये सर्वेक्षण बेहद महत्वपूर्ण है। सर्वे में सामाजिक संस्थाओं के अलावा संबंधित गांव-बस्ती के लोगों का राजनीतिक झुकाव भाजपा-कांग्रेस के अलावा किस क्षेत्रीय दल के प्रति है, यह भी अनुमानित आंकड़ा जुटाया जा रहा है।

इस तरह हो रहा है ये सर्वे

चुनावी राज्यों में संघ ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित शाखाओं के जरिए स्वयंसेवकों से 48 बिंदुओं पर जानकारी जुटाने की मुहिम शुरू की है। इस सर्वेक्षण के फार्मेंट में बस्ती की तीन प्रमुख जातियों और उनके प्रमुख की जानकारी नंबर सहित भरने को कहा गया है। इसके अलावा तीन सामाजिक व्यक्ति, तीन महिला संस्थाएं और तीन तीन विरोधी संस्थाओं की जानकारी भी एकत्र की जाएगी। इसके अलावा सर्वे वाले क्षेत्रों में रहने वाले संघ के अनुषांगिक संगठनों से जुड़े लोगों का ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, संघ के इस सर्वे में महिला—पुरुष के अलावा धर्म सहित जातियों का भी ब्योरा जुटाया जा रहा है। माइक्रो लेवल के इस सर्वे में शिक्षण संस्थान, गांव-कस्बे, और मोहल्ले के जलाशय, श्मशान, मंदिर और जातिगत जानकारी भी उपलब्ध होगी। गावों में जैविक खेती और गोवंश पालकों की संख्या भी निकाली जा रही है।

Source link

Show More
Back to top button