जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

बाेरियों में भरे मिले 1.28 करोड़ रुपए: MP से गुजरात जा रही बस में पकड़ाया, 22 किलो चांदी भी जब्त

Rs 1.28 crore found stuffed in bags in MP Jhabua bus: लोकसभा चुनाव के दौरान नाकों की चेकिंग में एमपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. झाबुआ पुलिस ने शुक्रवार रात बॉर्डर चेकिंग के दौरान एक निजी बस में ले जाए जा रहे 1 करोड़ 28 लाख रुपए नकद और 22 किलो 365 ग्राम चांदी की सिल्ली जब्त की. नकदी को बोरों में भरकर ले जाया जा रहा था। जिसमें 500-500 रुपये के बंडल थे। बस चालक और यात्रियों से पूछताछ के दौरान नकदी और चांदी की सिल्लियों पर मालिकाना हक को लेकर किसी का दावा सामने नहीं आया।

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, गुजरात सीमा से लगे इलाके में अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जांच की जा रही थी. इस बीच जिले के सीमावर्ती इलाके में बने चेक पोस्ट पर भी वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी क्रम में 5-6 अप्रैल 2024 की रात 2 बजे राहुल ट्रेवल्स की बस बॉर्डर चेक पोस्ट पर पहुंची। यहां पिटोल चेकपॉइंट पर पुलिस और एसएसटी की संयुक्त टीम द्वारा वाहनों की जांच की गई।

राहुल ट्रेवल्स की बस (MP13-Z6432) इंदौर से राजकोट गुजरात की ओर जा रही थी। जांच की गई तो उसमें रखी बोरियों में 500-500 रुपये के नोटों की गड्डी मिली। चाँदी की सिल्लियाँ एक छोटे थैले में रखी हुई थीं। संयुक्त टीम ने जब नोटों की गिनती की तो पता चला कि 1 करोड़ 28 लाख रुपये नकद थे. जब चांदी की सिल्लियों को तोलने के लिए तराजू मंगवाया गया तो चांदी का वजन 22 किलो 365 ग्राम निकला।

पुलिस के मुताबिक बस ड्राइवर विनोद पिता राधेश्याम हिरवे और योगेश दादोरे पिता लाखन से पूछताछ की गई। इन सभी का कहना था कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि राशि और चांदी किसकी है। यात्रियों से भी पूछताछ की तो उन्होंने इसकी जानकारी न होने की बात कही। नकदी व चांदी पर किसी ने अपना दावा पेश नहीं किया।

एसएसटी टीम द्वारा मौके पर नकदी एवं चांदी जब्त कर ली गई है, जिसे कोषागार झाबुआ में रखा गया है। पुलिस टीम जांच कर रही है कि यह नकदी और चांदी किसकी थी और कहां ले जाई जा रही थी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button