छत्तीसगढ़स्लाइडर

Korba: दो लाख रुपये के मोबाइल और टैबलेट आरपीएफ ने लौटाए, ट्रेन में भूलकर चला गया था दुकानदार

विस्तार

छत्तीसगढ़ के कोरबा में आरपीएफ जवानों ने दो लाख रुपये के मोबाइल और टैबलेट दुकानदार को लौटा दिए। दुकानदार लोकल ट्रेन में इन्हें भूलकर चला गया था। दुकानदार रायपुर से सामान लेकर कोरबा आ रहा था। आरपीएफ ने बिल देखकर उसे बुलाया और फिर सारा सामान सौंप दिया। अपना सामान पाकर दुकानदार ने जवानों का धन्यवाद दिया। कहा कि उसे यकीन नहीं था कि अब सामान मिल पाएगा। 

जानकारी के मुताबिक, एमपी नगर निवासी सुनील शर्मा करीब दो लाख रुपए कीमत के आठ मोबाइल और दो टैबलेट को मेमू लोकल ट्रेन में भूलकर अपने घर चला गया था। ट्रेन की जांच के दौरान मोबाइल और टैबलेट आरपीएफ के हाथ लग गई। जिसके बाद रेलवे पुलिस ने सुनील शर्मा की खोजबीन की और आरपीएफ पोस्ट पर बुलाकर उन्हें सारा सामान सौंप दिया। अपना सामान वापस मिलने पर सुनील शर्मा काफी खुश हुए। 

आरपीएफ प्रभारी आरबी यादव ने बताया कि, ट्रेन आने के बाद पेट्रोलिंग पार्टी गश्त करती है। इस दौरान निहारिका इलाके में संचालित एक मोबाइल शॉप का संचालक हड़बड़ी में मोबाइल और टैबलेट भूलकर चला गया था। बिल और रसीद में नाम, नंबर देखकर उसे कॉल कर बुलाया गया। इसमें 10 महंगे मोबाइल और दो टेबलेट थे, जिसे वापस किया गया। रसीद के हिसाब से दो लाख का सामान बताया जा रहा है।

Source link

Show More
Back to top button