नई दिल्लीस्लाइडर

Rose Day 2022: आज अपने पार्टनर को डेडिकेट करें ये रोमांटिक सॉन्ग, गुलाब की हर पंखुड़ी सा खूबसूरत बन जाएगा उनका दिन

Bollywood Style Rose Day: फरवरी प्यार का महीना कहलाता है. इस महीने में लोग जिनसे प्यार करते हैं उनसे अपने प्यार का इजहार करते हैं. आज से वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) शुरू हो गया है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे (Rose Day) से होती है. इस दिन लोग उन्हें गुलाब देते हैं जिनसे वह प्यार करते हैं. गुलाब के फूल को प्यार और रोमांस का प्रतीक कहलाता है. बॉलीवुड में गीतकारों ने अपने गानों के लिरिक्स में गुलाब की तरह हीरोइन की खूबसूरती के बारे में बताया है और अपने प्यार का इजहार किया है. रोज डे के मौके पर आप अपने पार्टनर को कुछ रोमांटिक गाने डेडिकेट करके रोज डे सेलिब्रेट कर सकते हैं. रोज डे के मौके पर आपको  कुछ रोमांटिक गानों के बारे में बताते हैं जो आप अपने पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं.

गुलाबी आंखें
ये गाना पॉपुलर रोमांटिक गानों में से एक है. जिसे मोहम्मद रफी (Mohamad Rafi) ने अपनी आवाज दी थी. इस गाने के कई वर्जन बन चुके हैं और हर बार ही ये गाना कमाल कर देता है. आतिफ असलम ने इसका अनप्लग्ड वर्जन गाया था. जो फैंस को बहुत पसंद आया था.

हाथों में किताब, बालों में गुलाब
किशोर कुमार (Kishore Kumar) साहब ने कई रोमांटिक गाने गाए हैं जो आज भी लोगों की लिस्ट में शामिल हैं. इनमें हाथों में किताब, बालों में गुलाब गाना भी शामिल है. इस गाने को नवीन और अनुपमा चोपड़ा पर फिल्माया गया था.

 

फूल गुलाब का
फिल्म बीवी हो तो ऐसे में रेखा (Rekha) और फारुख शेख की जोड़ी दिखाई गई थी. इस फिल्म का रोमांटिक गाना फूल गुलाब का आज भी लोगों को बहुत पसंद है. इस गाने को आप अपने पार्टनर को डेडिकेट कर सकते हो.

गुलाबी
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और वाणी राजपूत (Vaani kapoor) की फिल्म शुद्ध देसी रोमांस का ये रोमांटिक गाना आप आज के दिन अपने पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं. इस गाने में सुशांत और वाणी की शानदार केमिस्ट्री नजर आई है.

भेजा है एक गुलाब
शिकारी फिल्म का ये गाना कुमार सानू और आशा भोसले ने गाया था. ये गाना करिश्मा कपूर और गोविंदा पर फिल्माया गया था.

Show More
Back to top button