नई दिल्ली। दिल्ली के एक होटल में युवती की हत्या मामले में पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड को अरेस्ट किया है. घटना के वक्त पुलिस ने होटल के कमरे में शराब की बोतलें बरामद किया था. कमरा नंबर 203 में युवती की लाश मिली थी.
बलात्कारी को सजा-ए-मौत: 2 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, जज ने आरोपी को सुनाई फांसी की सजा
पुलिस ने शिवम चौहान नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. शिवम गाजियाबाद का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी शिवम ने बताया कि वह पिछले 4 साल से लड़की के संपर्क में था, लेकिन इसी दौरान लड़की की दोस्ती उत्कर्ष नाम के लड़के से हो गई, जो उसे पसंद नहीं था.
मौत का खौफनाक सफर: 6 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत, 3 की हालत नाजुक, मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे युवक
जानकारी के मुताबिक जिस वक्त शिवम और लड़की होटल के कमरे में थे, उस वक्त उत्कर्ष का फोन लगातार आ रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि शिवम ने लड़की के सिर पर फर्श पर वार कर दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
कमरा नंबर 203 में मिली थी लाश
एयरपोर्ट के सामने महिपालपुर के एक होटल के कमरा नंबर 203 में 25 वर्षीय युवती का शव मिला था. युवती 25 फरवरी को अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ होटल आई थी. 27 फरवरी को दिन के करीब 3 बजे रूम सर्विस ने कमरा खुला, तो उसका शव पलंग पर पड़ा देखा, उसका प्रेमी कमरे से फरार था. जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001