सरकारी स्कूल में छत का प्लास्टर गिरा: हादसे में 5 स्टूडेंट घायल हो गए, मच गई चीख-पुकार
Roof plaster fell in government school in Janjgir Champa: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा के पुटपुरा गांव के सरकारी स्कूल में मंगलवार को अफरा-तफरी मच गई। सरकारी स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से कुल पांच छात्र घायल हो गए।
Roof plaster fell in government school in Janjgir Champa: यह हादसा दोपहर डेढ़ बजे हुआ जब स्कूल में पढ़ाई हो रही थी, तभी स्कूल की छत का प्लास्टर गिर गया। कुल चार छात्राएं और एक छात्र इस हादसे का शिकार हो गए। सभी छात्र घायल हो गए हैं।
घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
Roof plaster fell in government school in Janjgir Champa: छत से प्लास्टर गिरने की घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। अफरा-तफरी के बाद स्कूल प्रबंधन तुरंत हरकत में आया और सभी शिक्षक कक्षा की ओर दौड़ पड़े। घायल बच्चों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। छात्रा शिक्षा यादव के सिर और पैर में चोट आई है।
Roof plaster fell in government school in Janjgir Champa: अन्य पांच छात्र भी घायल हुए हैं, लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं। “छात्र समर राठौर, पूनम राठौर, मानसी यादव, राधिका और शिक्षा यादव के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। सभी स्कूली बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है”: स्कूल प्रबंधन
पुटपुरा सरकारी स्कूल की बिल्डिंग जर्जर है
Roof plaster fell in government school in Janjgir Champa: पुटपुरा सरकारी स्कूल की बिल्डिंग जर्जर है। यह बिल्डिंग दो दशक पुरानी है, जिसके कारण इसमें कई जगह रिसाव होता है। यही कारण है कि छत का प्लास्टर गिर गया, जिसमें कई छात्र घायल हो गए।
Roof plaster fell in government school in Janjgir Champa: इस घटना से स्कूली बच्चों के अभिभावक दहशत में हैं। जर्जर बिल्डिंग में पढ़ाई को लेकर शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS