ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त दुकान।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बालोद शहर में गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया। सड़क पर खड़ी सरिया से भरी ट्रक अचानक बस स्टैंड के पास बनी दुकान में घुस गई। गनीमत रही कि हादसे के समय दुकान बंद थी। हालांकि सरिया के चलते दुकान को काफी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रक खड़ी कर चालक नाश्ता करने के लिए पास की दुकान में गया था। शोर सुनकर वह दौड़ा, लेकिन तब तक ढलान पर होने के चलते ट्रक दुकान में जा घुसा। मामला बस स्टैंड के पास का है।
झारसुगुड़ा से आ रही थी ट्रक
ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि वह सरिया लेकर ओडिशा के झाड़सुगुड़ा प्लांट से भिलाई इस्पात संयंत्र जा रहा था। इस दौरान ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय व्यापारी राजू पटेल ने बताया कि लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। ऐसे में यह दुर्घटना बेहद भयानक है। अच्छा हुआ कि दुकान बंद थी, नहीं तो जान का भी नुकसान होता।
दुकान का टूटा पिलर, शटर क्षतिग्रस्त
ट्रक के दुकान घुसने से बाहर का पिलर पूरी तरह टूट गया। सरिया और ट्रक दुकान में जा घुसे, इसके कारण उसका शटर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रक के मालिक से संपर्क करने की कोशिश स्थानीय व्यापारियों द्वारा की जा रही है। मौके पर पुलिस और यातायात की टीम पहुंची हुई है। पूछताछ की जा रहे और घटना का पता भी लगाया जा रहा है।