![शराब दुकान से सड़क जाम, रोज जाकर देखें कमिश्नर: हाईकोर्ट बोला-कलेक्टर-SP तय करें कि लोगों को न हो परेशानी, जनहित याचिका पर सुनवाई शराब दुकान से सड़क जाम, रोज जाकर देखें कमिश्नर: हाईकोर्ट बोला-कलेक्टर-SP तय करें कि लोगों को न हो परेशानी, जनहित याचिका पर सुनवाई](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2021/09/bilaspur-highcourt_1588433246.jpg?fit=730%2C548&ssl=1)
Road jam due to liquor shop Bilaspur High Court: बिलासपुर में शराब की दुकान के कारण लगने वाले सड़क जाम से नाराज हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने नगर निगम कमिश्नर को प्रतिदिन एक बार निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
Road jam due to liquor shop Bilaspur High Court: साथ ही कलेक्टर-एसपी को यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि आम लोगों को इससे कोई परेशानी न हो। इससे पहले डिवीजन बेंच ने राज्य सरकार से जवाब मांगा था। अब इस मामले की सुनवाई 28 फरवरी को होगी।
दरअसल, शराब की दुकान सिरगिट्टी जाने वाली सड़क पर अंडरब्रिज के पास है। इसके कारण सड़क पर जाम लग जाता है। शराब की दुकान के पास एक अहाता है। यहां आने वाले लोग अपने वाहन सड़क पर ही पार्क कर देते हैं। शाम के समय वाहनों के कारण लोगों का यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है।
इस संबंध में प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट को जनहित याचिका मानते हुए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने सुनवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक सुनवाई में डिवीजन बेंच ने राज्य सरकार को शपथ पत्र के साथ जवाब देने के निर्देश दिए थे।
Road jam due to liquor shop Bilaspur High Court: आबकारी सचिव ने हलफनामे के साथ दिया जवाब गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा की खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान आबकारी विभाग के सचिव ने हलफनामे के साथ जवाब पेश किया।
मुख्य न्यायाधीश ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि क्यों न इसे हटा दिया जाए। शराब की दुकान खुलने का समय बदलने के साथ ही इसे दूसरी जगह शिफ्ट करने को भी कहा। सचिव के जवाब पर कोर्ट ने कहा कि हम एक महीने तक स्थिति पर नजर रखेंगे।
Road jam due to liquor shop Bilaspur High Court: इस दौरान निगम आयुक्त हर शाम एक बार उस जगह का निरीक्षण करें। ताकि उस क्षेत्र से गुजरने वाले आम लोगों को किसी तरह की परेशानी या असुविधा का सामना न करना पड़े।
मुख्य न्यायाधीश ने कहा- कलेक्टर-एसपी करें व्यवस्था
सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने कहा कि आप सड़क किनारे इस शराब की दुकान को क्यों नहीं हटा रहे हैं। आप ऐसी जगह पर शराब की दुकान क्यों रखते हैं, जहां लोग आते-जाते हैं।
Road jam due to liquor shop Bilaspur High Court: सरकार का काम सिर्फ राजस्व कमाना नहीं है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर-एसपी यहां शांति बनाए रखें। शराब दुकान के कारण युवतियों और महिलाओं को होती है परेशानी
शराब दुकान अंडरब्रिज के पास है। शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। वे दुकान के बाहर से लेकर सड़क तक अपने वाहन खड़े कर देते हैं। इससे आने-जाने वाले लोगों के साथ ही युवतियों और महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वहीं तारबाहर अंडरब्रिज के किनारे स्थित देसी और अंग्रेजी शराब भट्ठी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शराब के नशे में लोग महिलाओं से अभद्र व्यवहार करते नजर आते हैं। इससे कई बार विवाद की स्थिति भी बन चुकी है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS