छत्तीसगढ़स्लाइडर

मौत का सफऱ: भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, 8 लोग अब भी जख्मी, सीएम ने जताया शोक

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में बड़ा सड़क हादसा ( Road Accident in Kondagaon) हुआ है. इस दुर्घटना में 7 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जबकि 9 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का प्राथमिक अस्पताल में इलाज किया गया. जिसके बाद उन्हें रायपुर रेफर (Raipur Refer) कर दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक एक ही परिवार के 16 लोग ऑटो में सवार होकर झारखंड से जगदलपुर की तरफ लौट रहे थे. इस दौरान यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि यह सभी लोग एक शोक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस जगदलपुर आ रहे थे.

वहीं इस भीषण हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम ने टवीट कर कहा कि कोण्डागांव के बोरगांव में सड़क हादसे में 7 लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है. ईश्वर उनके परिवार को हिम्मत दें. दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायल लोगों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं.

इस ऑटो में कुछ महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. घायलों को इलाज के लिए फरसगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जबकि गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है. हादसे की वजह का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है.

कोंडागांव में फरसगांव के बोरगांव के पास यह हादसा हुआ है. इस घटना में सात से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जिसमें एक बच्ची भी शामिल है. करीब 12 लोग हादसे में घायल बताए जा रहे हैं. ऑटो की कार से टक्कर की बात सामने आई है. ऑटो में अधिक सवारी को बैठाकर ड्राइवर ऑटो चला रहा था.

इस हादसे में मृतकों के नाम

  • रैनू
  • हीरासिंह
  • बुधनी
  • विजय
  • जग्गो
  • सुमोती
  • मुनी
  • महंगू प्रधान आटो चालक

Show More
Back to top button