जुनैद खान (फाइल फोटो)
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में रविवार शाम पिकअप की टक्कर से बाइक सवार नाबालिग की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नाबालिग उछलकर दूर जा गिरा। उसका शव कई जगह से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा होते देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने समझाकर किसी तरह लोगों को शांत कराया। इसके बाद मौके पर ही शव का पोस्टमार्टम किया गया। हादसा डभरा थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम घोघरी निवासी जुनैद खान (17) मजदूरी करता था। वह रविवार शाम करीब 4 बजे बाइक लेकर घूमने के लिए निकला था। अभी वह करीब दो किमी दूर छपोरा गांव के पास पहुंचा था कि तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जुनैद बाइक सहित दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद लोग भड़क गए और जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, पर लोग नहीं माने।
इसके बाद मालखरौदा एसडीएम रजनी भगत और राजस्व अधिकारी भी पहुंच गए। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों को समझाकर करीब ढाई घंटे बाद जाम खुलवाया। जुनैद के बड़े भाई को सहायता राशि के तौर पर 25 हजार रुपये दिए गए हैं। टक्कर और सड़क पर घिसटने से शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इसे देखते हुए डॉक्टरों को मौके पर बुलाया गया और वहीं पर शव का पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के बाद चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला है।