स्लाइडर

Road Accident: बाइक सवार छात्र की दूध वाहन में टक्कर से मौत, कोचिंग पढ़कर घर लौट रहा था

विस्तार

उज्जैन जिले के पंवासा में पीलिया खाल के पास कोचिंग से लौट रहे बाइक सवार छात्र को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पड़ताल की तो पता चला कि युवक की जान लेने वाला वाहन दूध वाहन है।

पंवासा थाना प्रभारी गजेन्द्र पचोरिया ने बताया कि कानड़ निवासी सुमित पिता महेश शर्मा पंवासा में किराए का कमरा लेकर रहता है। रोजाना की तरह वह शनिवार शाम भी तीन बत्ती चौराहा स्थित कोचिंग सेंटर पर पढ़ने गया था। शाम को कोचिंग पढ़कर अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान पिलिया खाल के पास तेज गति से आए वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया। सूचना के बाद मृतक के परिजन उज्जैन आ गए थे, उन्होंने बताया कि वह परिवार का इकलौता पुत्र था। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद जांच में पता चला है कि उसे किसी दूध वाहन कुचला है, पुलिस पता लगा रही है कि टक्कर मारने वाला कौन सा वाहन था।

Source link

Show More
Back to top button