छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

रिटायर्ड फौजी का बीच सड़क कत्ल: सिर पर धारदार हथियार से कई वार, पेड़ के नीचे फेंकी लाश, मर्डर से इलाके में सनसनी

Retired soldier murder in village Karamdiha of Balrampur: बलरामपुर के ग्राम करमडीहा में शुक्रवार की सुबह एक रिटायर फौजी की हत्या कर दी गई. जवान सुबह वाड्रफनगर-रामानुजगंज मुख्य मार्ग पर टहलने निकला था. उसके सिर पर धारदार हथियार से तीन बार वार किया गया. बसंतपुर पुलिस टीम शव को पीएम के लिए वाड्रफनगर ले गई है.

करीब दो साल पहले सेना की सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद देव कुमार निर्मलकर (45) अपने गृह ग्राम करमडीहा में रह रहे थे. रोजाना की तरह वह शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. करीब एक घंटे बाद परिजनों को उसका खून से लथपथ शव मुख्य सड़क पर पड़े होने की जानकारी मिली.

सड़क किनारे पड़ा मिला शव

सूचना पर बसंतपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। देव कुमार निर्मलकर का शव मुख्य मार्ग पर एक पेड़ के पास पड़ा मिला. सिर पर तीन गहरे घाव के निशान मिले. घटना की सूचना मिलते ही वाड्रफनगर एसडीओपी रामवतार ध्रुव सहित बसंतपुर थाना प्रभारी चंदन सिंह की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा किया और पीएम के लिए वाड्रफनगर ले गई. घटना के संबंध में परिजन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं.

गांव में खोली दुकान, आपसी रंजिश की आशंका !

देव कुमार निर्मलकर ने सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद अपने गृह ग्राम करमडीहा में श्रृंगार की दुकान खोली। वह वॉलीबॉल का अच्छा खिलाड़ी था. इस कारण युवाओं के बीच उनकी अच्छी पकड़ थी. प्रारंभिक जांच में गांव में आपसी विवाद की जानकारी सामने आई है, जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही है.

एसपी मौके के लिए रवाना

बलरामपुर एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि देवकुमार निर्मलकर वर्ष 2021 में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे और गांव में रह रहे थे. एसडीओपी और बसंतपुर पुलिस की टीम मौके पर है. वे मौके पर पहुंच रहे हैं. पुलिस की जांच में कई बिंदु सामने आ रहे हैं, जिनकी जांच की जा रही है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button