CORONA BIG BREAKING: 305 डॉक्टर्स पर बरपा कोरोना कहर, पॉजिटिव से मचा हड़कंप, स्वस्थ डॉक्टरों पर पड़ेगा दबाव
Covid Cases In Maharashtra: महाराष्ट्र में करीब 305 रेजिडेंट डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में सेंट्रल मार्ड के प्रेसिडेंट डॉक्टर अविनाश ने कहा कि हम नीट पीजी काउंसलिंग को लेकर हड़ताल पर गए थे, हालांकि मामला अभी कोर्ट में है, लेकिन अगर यह काउंसलिंग समय पर होती तो करीब 1000 हो जाते. आज मुंबई में और डॉक्टर हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी एमबीबीएस डॉक्टर्स के पोस्ट लेने की बात कही है. हम इंतजार करते हैं कि यह कब होता है. अगर समय पर ऐसा होता है तो हमें भी कुछ सहयोग मिलेगा और कुछ काम का बोझ हम पर कम होगा. उन्होंने आगे कहा कि हमारे डॉक्टर्स कोविड पॉजिटिव आ रहे हैं, इसके लिए हम काफी अधिक सतर्कता बरत रहे हैं. लेकिन लगातार इतने डॉक्टरों का कोविड पॉजिटिव आना हमारे लिए चिंता का विषय है.
डॉक्टर पॉजिटिव आए तो स्वस्थ डॉक्टरों पर बढ़ेगा काम का दबाव
अगर इतने सारे डॉक्टर इसी तरह पॉजिटिव आते रहे तो अपेक्षाकृत स्वस्थ डॉक्टरों पर काम का काफी दबाव होगा. इससे पहले भी जब केस ज्यादा होते थे, तो हम काम करते थे और फिर क्वारंटाइन होते थे, ऐसे ही कुछ नियम फिर से लाए जाने चाहिए.
गौरतलब है कि मुंबई के सायन अस्पताल के करीब 80 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से कई लोगों को छुट्टी दे दी गई है लेकिन उन्हें अभी भी क्वारंटाइन में रखा गया है. इसके अलावा मुंबई के जेजे अस्पताल में कार्यरत करीब 73 डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसका आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में नायर अस्पताल में 59, केईएम अस्पताल में 60, ठाणे में 8, धुले में 8, कूपर अस्पताल में 8, पुणे के ससून अस्पताल में 5, लातूर में 1, मिराज में 2, औरंगाबाद में 1 है. नागपुर अस्पताल। के 1 रेजिडेंट डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001