Jio फिर आई 4G स्पीड में नम्बर 1, Airtel अपलोड स्पीड में छूटा पीछे
TRAI ने अक्टूबर 2022 के लिए इंटरनेट स्पीड टेस्ट के आंकड़े बताए हैं। अथॉरिटी के MySpeed Portal पर जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में रिलायंस जियो की सबसे ज्यादा औसत 4G डाउनलोड स्पीड है। इतना ही नहीं, इस बार के आंकड़े बताते हैं कि जियो की स्पीड में 1.2 Mbps का इजाफा भी हुआ है। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इस वक्त 20.3Mbps की डाउनलोड स्पीड के साथ टॉप पर है। कंपनी के नेटवर्क पर अपलोड स्पीड भी सबसे ज्यादा पाई गई है। वहीं, बात Airtel की करें तो इस बार भारती एयरटेल की एवरेज 4G डाउनलोड स्पीड 15Mbps रही। तीसरे नम्बर पर वोडाफोन आईडिया (Vi) आई है जिसकी औसत 4G डाउनलोड स्पीड 14.5Mbps है।
देश में औसत 4G डाउनलोड स्पीड के मामले में जियो की टक्कर में कोई कंपनी नहीं है। देखा जाए तो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया से कंपनी लगभग 5Mbps की स्पीड से आगे है। बात अगर अपलोड स्पीड की करें तो यहां भी रिलायंस जियो नम्बर 1 पर है। कंपनी की औसत 4जी अपलोड स्पीड 6.2Mbps है। यहां वोडाफोन आइडिया एयरटेल को पछाड़ दूसरे नम्बर पर आ गई है। Vi की औसत 4जी अपलोड स्पीड 4.5Mbps है। जबकि एयरटेल की औसत 4जी अपलोड स्पीड में गिरावट आई है। अब कंपनी की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 2.7Mbps पर पहुंच गई है। यह स्पीड की जियो की स्पीड के आधे से भी कम है।
इसके अलावा, जियो तेजी से अपने 5G नेटवर्क को देश के बाकी हिस्सों में रोल आउट कर रही है। भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने हाल ही में भारत के दो और शहरों को अपनी 5जी सर्विस से जोड़ दिया है। जियो का ट्रू 5जी (Jio True 5G) नेटवर्क अब बेंगलुरू और हैदराबाद में भी लाइव कर दिया गया है। इससे पहले रिलायंस की 5जी सर्विस दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, वाराणसी और नाथद्वारा जैसे शहरों में ही उपलब्ध थी। Reliance Jio True 5G अब भारत के 8 शहरों में उपलब्ध हो गया है। कंपनी का कहना है कि वह धीरे-धीरे वह 5जी सेवाओं को देश के अन्य हिस्सों में शुरू कर रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।