
हाइलाइट्स
वीकेंड मैरिज में झगड़े और मनमुटाव की संभावना काफी घट जाती है.
एक-दूसरे से निकटता का अनुभव कराने का ये एक बेहतरीन तरीका है.
Weekend Marriage Benefits: वीकेंड मैरेज जीने का एक ऐसा तरीका है, जिसमें शादीशुदा कपल्स वीकेंड पर ही साथ अपार्टमेंट शेयर करते हैं. यह तरीका उन कलल्स में अधिक पॉपुलर हो रहा है, जिनका जॉब प्रोफाइल अलग-अलग हैं और उनका वर्किंग आवर भी एक-दूसरे से मिलता-जुलता नहीं है. यही नहीं, उनका जॉब लोकेशन भी एक-दूसरे के वर्क एरिया से काफी दूर या दूसरे शहर में है. ऐसे में कपल्स अपने लिए अलग-अलग अपार्टमेंट लेते हैं और सप्ताह के अंतिम दिनों साथ में अपार्टमेंट शेयर करते हैं. यह ट्रेंड जापान में काफी पॉपुलर हुआ, जहां कपल्स शादी के बाद भी सिंगल लाइफ को जीने की आजादी इस तरीके से ले पाते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर ये ट्रेंड क्यों कपल्स को पसंद आ रहा है?
वीकेंड मैरिज के फायदे
मिलता है अपना स्पेस
जिन लोगों का अपने पार्टनर से बिल्कुल अलग लाइफस्टाइल है और उनकी रुचियां भी अलग हैं, उनके लिए जीने का यह तरीका काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. वे पूरे वीक अपने हिसाब से जिंदगी जीते हैं और उन्हें इस बात का गिल्ट भी नहीं होता कि उनकी वजह से उनका पार्टनर परेशान हो रहा है.
झगड़े होते हैं कम
वीकेंड मैरिज में झगड़ों की संभावना भी घट जाती है. दरअसल, जब आप एक-दूसरे के काफी करीब आ जाते हैं तो गलतियां भी काफी नजर आने लगती हैं और बात-बात पर झगड़े और बहस होने लगते हैं. ऐसे में वीकेंड मैरिज आपकी इन परेशानियों को दूर कर सकता है. इससे आपके बीच शांतिमय रिश्ता रहता है और नकारात्मक घटनाएं कम होती हैं.
इसे भी पढ़ें : पति-पत्नी के बीच बातचीत हो गई है कम? 5 टिप्स की मदद से रिश्तों में लाएं मिठास, आसान लगेगी जिंदगी
साथ बीतता है अच्छा
जब आप पूरे एक सप्ताह बाद एक-दूसरे के करीब आते हैं तो आपके पास एक-दूसरे को बताने के लिए काफी बातें होती हैं. आप मजेदार और मुश्किल बातों को लंबे समय तक एक-दूसरे से साझा कर पाते हैं. इस तरह आप साथ में क्वालिटी टाइम बिता पाते हैं. एक-दूसरे से निकटता और जुड़ाव का अनुभव कराने का ये एक बेहतरीन तरीका है.
इसे भी पढ़ें : लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कभी न करें 5 गलतियां, बढ़ सकता है शक, रिश्ता टूटने की आ जाएगी नौबत
सरप्राइज देने का मौका
रिश्ते को सहज और सरप्राइज से भरपूर बनाने के लिए आपको अधिक से अधिक दूर रहना जरूरी होता है. ऐसे में जब आप कम समय के लिए एक-दूसरे के करीब आते हैं तो एक-दूसरे को सरप्राइज करना, प्यार करना और एक-दूसरे की परवाह करने का अधिक मौका कपल्स को मिल पाता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Relationship
FIRST PUBLISHED : March 13, 2023, 09:24 IST