ट्रेंडिंगनौकरशाही

Valentine Week 2023: कब है किस डे और क्यों सेलिब्रेट करते हैं ये दिन, जानें सबकुछ यहां

वैलेंटाइन्स वीक (Valentine’s Week) में प्यार करने वालों के लिए कई ऐसे दिन और मौके आते हैं, जिसमें वे एक-दूसरे के प्रति अपनी भावनाएं, दिल में छिपे जज्बातों और प्यार को जाहिर कर पाते हैं. इस पूरे सप्ताह दुनिया भर के कपल्स, प्रेमी जोड़े उस व्यक्ति के प्रति अपना प्यार जता कर, उसकी तारीफ करके जश्न मनाते हैं, जिसे वे बेहद प्यार करते हैं. वैलेंटाइन डे वीक पर लोग अपने पार्टनर के प्रति अपना स्नेह व्यक्त करने के लिए कई तरह के गिफ्ट्स जैसे चॉकलेट, टेडी, फूल, जूलरी, कार्ड आदि भी देते हैं. वैलेंटाइन वीक का ये सिलसिला यूं ही 7 दिनों तक चलता रहता है. 7 से लेकर 14 तारीख तक कई डेज आते हैं, जिसमें रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे और फिर 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है. सबसे अंत में वैलेंटाइंस डे (14 फरवरी) को लोग सेलिब्रेट करते हैं.

कब है किस डे?
वैलेंटाइन वीक में 13 तरीख को किस डे होता है. किस डे पर प्रेमी जोड़े, मैरिड कपल्स अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए एक-दूसरे को प्यार से किस करते हैं. प्रपोज डे के दिन जिन लोगों का प्रपोजल स्वीकार हो चुका है, वे किस डे के दिन बेहिचक अपने प्यार को किस कर सकते हैं. पार्टनर के प्रति प्यार जताने के लिए उन्हें आप हाथों, माथे, गाल पर किस करके अपना लव एक्सप्रेस कर सकते हैं. इस तरह से प्रेमी-प्रेमिका, मैरिड कपल्स एक-दूसरे के प्रति अपना अटूट प्यार व्यक्त करते हैं.

इसे भी पढ़ें: Valentine Day 2023: इतिहास की इन प्रेम कहानियों की आज भी दी जाती है मिसाल, इन 5 लव स्टोरीज को पढ़कर आंखों में आ जाएंगे आंसू

क्यों मनाते हैं किस डे?
13 फरवरी को हर प्रेमी जोड़े किस डे सेलिब्रेट करते हैं. कहा जाता है कि इस दिन एक-दूसरे को प्यार से किस करने से प्यार और भी ज्यादा गहरा हो जाता है. आपसी प्यार, सम्मान बढ़ाने का काम करता है एक प्यार भरा किस (Kiss). किस का जीवन में बहुत महत्व है. यह एक ऐसा स्पर्श है, जिससे दुख कम हो सकते हैं. किसी उदास और परेशान व्यक्ति को प्यार से माथे पर किस करके उसे गले लगाया जाए, तो उसके ग़म कम हो सकते हैं. किस को प्यार बयां करने का एक बेहतर और आसान तरीका कहा गया है. किस के जरिए अपनी भावनाओं को आप अपने चाहने वाले तक बहुत ही प्यार से पहुंचा पाते हैं.

किस डे का इतिहास
ऐसा कहा जाता है कि 6वीं शताब्दी में फ्रांस में एक-दूसरे के साथ डांस करके अपने प्यार को व्यक्त किया करते थे और डांस खत्म होने पर किस करते थे. ऐसा भी कहा जाता है कि रूस में शादी के दौरान वचन लेते समय किस करने की शुरुआत हुई थी. वहीं, रोम में अभिवादन करने के समय एक-दूसरे को किस करने की परंपरा शुरू हुई थी. इस तरह से किस के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का यह सिलसिला धीरे-धीरे पूरी दुनिया में शुरू हुआ.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Relationship, Valentine Day, Valentine week

Source link

Show More
Back to top button