हाइलाइट्स
कल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाएगा.
इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए लोग कई तरह के सरप्राइज प्लान करते हैं.
Happy Valentine Day 2023 Wishes: लंबे इंतजार के बाद वैलेंटाइड डे मनाने की बारी आ ही गई. जी हां, कल यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है और इस स्पेशल डे का इंतजार हर प्रेमी जोड़े, मैरिड कपल्स को पिछले एक महीने से था. हालांकि, वैलेंटाइन डे से पहले लोगों ने वैलेंटाइन वीक (7 से 13 फरवरी) को भरपूर एन्जॉय किया. हर किसी ने रोज से लेकर किस डे को अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया, एक-दूसरे को बधाई के संदेश भेजे, सरप्राइज पार्टी अरेंज की. अब आज से लोग वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने के लिए खूब तैयारियां करने में जुट गए हैं.
वैलेंटाइन डे उन लोगों को एक मौका देता है, जो अपने दिल की बात को अपने क्रश या पसंद के सामने बयां कर पाते हैं. हालांकि, इस दिन किसी को रिजेक्शन मिलता है तो किसी के जुंबा से निकले प्यार के लफ्ज़ सामने वाले के दिल को छू जाती है और उनके प्यार की गाड़ी पटरी पर धीरे-धीरे चल पड़ती है. यदि आप रोज डे या प्रपोज डे पर किसी को प्रपोज ना कर पाए हों तो वैलेंटाइन डे के दिन अपने प्यार का इजहार जरूर कर दें. कई बार लोग अपने दिल की बात को शब्दों में बयां कर पाने से घबराते हैं. कोई बात नहीं, आप अपने दिल की बात को कुछ स्पेशल वैलेंटाइन डे मैसेजेस के जरिए भी उन तक पहुंचा सकते हैं. जिनके पार्टनर दूर हैं, वे भी व्हॉट्सएप, फेसबुक पर इन संदेशों, वॉलपेपर, शेरो-शायरी को शेयर करके उन्हें जता सकते हैं कि उन्हें वे कितना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें: Valentines Day 2023 Gifts : पार्टनर को भूलकर भी न दें 5 तोहफे, रिश्ते में आ सकती है कड़वाहट, फटाफट देखें लिस्ट
वैलेंटाइन डे के लिए शुभकामना संदेश
देखो एक बार फिर से प्यार का मौसम आया
साथ में लाया ढेर सारे तोहफे और प्यार भरा मंजर
अब छोड़ भी दो बस अपने सारे काम
देख तो दिलबर का प्यार भरा संदेश है आया.
वैलेंटाइन डे की हार्दिक शुभकामनाएं !
मुझे अब सुबह-शाम रहता है आपका ही ख्याल
दुआओं की तरह मिला है आपका साथ मुझे
अब न कोई शिकवा और ना ही कोई शिकायत है खुदा से
आपको पाकर खुशियों से भर गया है मेरा दामन.
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023
आपके आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत
दिल में बसाई है मैंने बस आपकी ही सूरत
कभी भी नहीं जाना दूर हमसे भूलकर भी
क्योंकि हमें हर कदम पर है आपकी बेहद जरूरत.
वैलेंटाइन डे की हार्दिक शुभकामनाएं !
आपके साथ रहते-रहते
आपकी आदत सी हो गई है
आपसे बात करते-करते
आपकी चाहत सी हो गई है
आप जब ना मिलें एक पल भी हमसे
बेचैनी सी महसूस होने लगती है
आपसे दोस्ती निभाते-निभाते
आपसे बेहद मोहब्बत सी हो गई है.
Happy Valentine’s Day
इसे भी पढ़ें: Valentine Day 2023: इतिहास की इन प्रेम कहानियों की आज भी दी जाती है मिसाल, इन 5 लव स्टोरीज को पढ़कर आंखों में आ जाएंगे आंसू
कभी ये प्यार हंसाता है, कभी बहुत रुलाता है
हर पल आपका एहसास दिलाता है ये प्यार
आप ही तो हो मेरे लिए सबसे बढ़कर यार.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
तेरे होठों पर हो बस मुस्कान
ऐसा में कुछ आज करूं
ना होने दूं कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करूं
वैलेंटाइन डे आपको मुबारक हो !
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Relationship, Valentine Day
FIRST PUBLISHED : February 13, 2023, 12:13 IST