ट्रेंडिंगनौकरशाही

Happy Teddy Day 2023 Wishes: टेडी डे पर लाइफ पार्टनर को क्यूट टेडी देकर बधाई दें , व्हाट्सएप, फेसबुक पर भी भेजें मैसेजेस

हाइलाइट्स

वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है.
इस दिन लोग एक-दूसरे को गिफ्ट में टेडी देकर विश करते हैं.

Teddy Day 2023 Wishes: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में फरवरी के महीने में फिजा में चारों तरफ प्यार ही प्यार बिखरा रहता है. इस महीने का इंतजार सबसे ज्यादा प्रेमी जोड़ों, न्यूली मैरिड कपल को रहता है. लेकिन प्रेमी तो इस पूरे सप्ताह को खास तरह से सेलिब्रेट करने के लिए पहले से ही प्लानिंग करने में जुट जाते हैं. रोज डे, प्रपोज डे और चॉकलेट डे मनाने के बाद अब बारी है टेडी डे सेलिब्रेट करने की. टेडी डे वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी 10 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है. टेडी डे पर प्रेमी और शादीशुदा जोड़े एक-दूसरे को गिफ्ट में क्यूट टेडी दे सकते हैं.

यदि आपकी गर्ल फ्रेंड है या किसी को मन ही मन पसंद करते हैं और प्रपोज डे पर किसी कारण से अपने प्यार का इज़हार नहीं कर सके हैं तो आप टेडी डे पर ये काम कर सकते हैं. इसके लिए कोई अच्छा सा टेडी बियर खरीदें और उसे देते हुए अपने प्यार को शब्दों में बयां कर दें. आपका गिफ्ट देने का ये अंदाज सामने वाले के चेहरे पर मुस्कान जरूर ले आएगा. यदि लाइफ पार्टनर, आपका प्यार किसी दूसरे शहर रहता हो तो उसे ऑनलाइन भी आप टेडी भेज सकते हैं. आपको कोई जरूरी काम हो और आप ये दिन साथ में सेलिब्रेट नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें यहां दिए गए लेटेस्ट टेडी डे कोट्स, मैसेज, वॉलपेपर भेजकर भी टेडी डे की ढेरों बधाइयां दे सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Valentines Day 2023 Gifts : पार्टनर को भूलकर भी न दें 5 तोहफे, रिश्ते में आ सकती है कड़वाहट, फटाफट देखें लिस्ट

टेडी डे पर भेजें ये प्यारे संदेश

मैं तुम्हें भेज रहा हूं प्यार से एक प्यारा टेडी
तुम इसे रखना हमेशा संभाल कर प्रिय
अगर तुम्हें भी हो मुझसे मोहब्बत.
हैप्पी टेडी डे 2023

मुझे जब कभी भी आती है तुम्हारी याद
तुम्हारे दिए हुए इस प्यारे टेडी को लगा लेती हूं गले.
टेडी डे की ढेरों शुभकामनाएं!

ना जाने ऐसा क्या हुआ है कि
आजकल हम हर टेडी को देखकर मुस्कुरा देते हैं
कैसे हम ये बताएं उन्हें कि हमें
तो हर एक टेडी में बस वे ही आते हैं नज़र.
टेडी डे 2023 की बधाई!

खुशी का दिन, ये प्यारा सा दिन
आप ना मनाएं टेडी के बिन.
Happy Teddy Day

मेरे इस टेडी को आप संभाल कर रखना
इसे है आपसे बहुत अधिक प्यार
हम जब भी होते हैं आपसे दूर
तो यही आपके साथ होता है.
Happy Teddy Day 2023

कली जैसी तुम हो कोमल
टेडी बियर जैसी हो प्यारी
आज कह ही देता हूं तुमसे
कि तुम दुनिया से भी न्यारी हो.
टेडी डे की आपको ढेरों बधाई!

जो हमारा है टेडी
उसके लिए प्यारा सा एक टेडी.
हैप्पी टेडी डे!

प्यार के तोहफे में
भेज रहा हूं टेडी बियर
टेडी की ही जुबानी
कह रहा हूं तुमसे आई लव यू!
हैप्पी टेडी डे डियर!

Tags: Lifestyle, Relationship, Valentine Day, Valentine week

Source link

Show More
Back to top button