
हाइलाइट्स
7 से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया जाता है.
सबसे पहले यानी 7 तरीख को रोज डे मनाया जाएगा.
Rose Day 2023 Wishes : प्यार का इजहार करने का सप्ताह शुरू हो चुका है. प्रेमी जोड़ों को सालभर इस खास वीक का इंतजार रहता है. इस वीक में वे अलग-अलग तरीकों से अपने प्यार का इजहार कर रिश्ते को मजबूत बनाते हैं. फरवरी का पूरा महीना ही प्यार का महीना माना जाता है. प्यार करने वालों के लिए तो ये महीना खुशियों से भरा होता है. जिनके दिलों में किसी के प्रति प्यार छिपा है, वे भी इस महीने अपने दिल की बात बयां करने की हिम्मत जुटा ही लेते हैं और डरते, संकोच करते अपने प्यार का इजहार कर डालते हैं. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से (Valentines Week 2023) हो गई है. प्यार करने वालों के लिए यह पूरा सप्ताह बहुत खास होता है और इसे सेलिब्रेट करने के लिए लोग तरह-तरह के प्लान बनाते हैं.
7 से लेकर 14 फरवरी तक अलग-अलग दिन आते हैं और 7 फरवरी को सबसे पहले रोज डे सेलिब्रेट किया जाता है. ऐसा नहीं कि वैलेंटाइन वीक सिर्फ प्रेमी-प्रमिकाएं ही सेलिब्रेट कर सकते हैं, बल्कि इस पूरे सप्ताह को मैरिड कपल भी अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर सकते हैं. इतना ही नहीं, हर वो व्यक्ति अपने फेवरेट इंसान, जिसे वे सबसे ज्यादा प्यार करता है, उसे गुलाब देकर इस दिन की बधाई दे सकता है. यदि आप भी मना रहे हैं रोज डे तो अपने लाइफ पार्टनर, दोस्त को खूबसूरत लाल गुलाब के साथ भेजें ये प्यार भरे संदेश. आप इन मैसेजेज को मोबाइल पर टेक्स्ट करके भेज सकते हैं. फेसबुक पर उनके नाम पोस्ट कर सकते हैं या फिर व्हॉट्सऐप स्टेटस भी लगा सकते हैं. यदि आप पहली बार किसी के सामने अपने प्यार का इजहार करने वाले हैं तो ये प्यार भरे संदेश उनके दिल तक जरूर पहुंचेंगे.
इसे भी पढ़ें: Rose Day 2023: क्या आप भी रोज डे पर अपने प्यार को देने वाले हैं लाल गुलाब? जान लें सही अर्थ, मजेदार है इसके पीछे की कहानी
रोज डे पर भेजें पार्टनर को प्यार भरे संदेश
तुम मेरी जिंदगी का वो हसीन खूबसूरत गुलाब हो
जिसका गहरा लाल रंग मेरे दिल में भर देता है ढेरों प्यार
तुम्हारी खुशबू से मेरा जीवन हो जाता है गुलज़ार.
रोज डे की ढेरों शुभकामनाएं.
तुम्हारे साथ हरदम रहकर
अब तो तुम्हारी चाहत हो गई है.
हर वक्त तुमसे बात करके
तुम्हारी आदत हो गई है.
अगर तुम नहीं मिलते एक पल भी
तो बेचैनी सी लगने लगती है मुझे,
सालों दोस्ती निभाते-निभाते
अब तो तुमसे मोहब्बत ही हो गई है.
Happy Rose Day 2023
मेरे प्यार और दीवानगी की नहीं है कोई हद
तेरे चेहरे के सिवा कुछ याद भी नहीं रहता मुझे,
मैं ही तो हूं गुलाब तेरे गुलशन का,
मुझ पर किसी का हक भी नहीं तेरे सिवा.
हैप्पी रोज डे लाइफ पार्टनर
फूल टूट कर भी बिखेरता है अपनी खुशबू
और आपका साथ देता है ढेरों अच्छी यादें.
हर व्यक्ति का होता है अपना खास अंदाज,
कोई जिंदगी में भर देता है प्यार,
तो कोई प्यार में जिंदगी दे देता है.
गुलाब दिवस की आपको बधाई!
इस दुनिया की नहीं है अब परवाह हमको,
आज हम करते हैं आपसे अपने इश्क का इजहार.
भले तुम इसे समझो मेरी नासमझी या नादानी
लेकिन हम तो सिर्फ तुमसे ही प्यार करते हैं.
हैप्पी रोज डे 2023
आज मेरा हर सपना हक़ीकत बन जाए,
बस तुम्हारे साथ ही बीते मेरी ज़िन्दगी.
हम लेकर आए हैं आपके लिए लाखों में एक गुलाब
और ये गुलाब मेरी मुहब्बत की शुरुआत बन जाए.
हैप्पी रोज डे!
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Relationship, Valentine Day, Valentine week
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 12:16 IST