ट्रेंडिंगनौकरशाही

Happy Rose Day 2023: वैलेंनटाइन वीक के पहले दिन रोज ही क्‍यों देते हैं, रजनीगंधा, बेला या लिली क्‍यों नहीं? जानिए वजह

हाइलाइट्स

रोज डे पर कपल्‍स गुलाब देकर प्‍यार का इजहार करते हैं.
गुलाब को प्‍यार और खूबसूरती का सिंबल माना जाता रहा है.

Happy Rose Day 2023: आज पूरी दुनिया में वैलेंटाइन वीक (Valentines Week) की शुरुआत रोज डे के साथ हो चुकी है. लवबर्ड अपने प्‍यार का इजहार गुलाब देकर कर रहे हैं और उनके प्रति अपने जुनून और अफेक्‍शन को बयां कर रहे हैं. हालांकि, प्‍यार के इजहार के इस तरीके को लेकर कई लोगों के मन में कुछ सवाल जरूर आते हैं. मसलन, जिन लोगों को गुलाब के अलावा अन्‍य फूल पसंद हैं क्‍या उन्‍हें हम उनका फेवरेट फूल इस दिन नहीं दे सकते ? तो आपको बता दें कि दरअसल, प्‍यार दर्शाने के लिए फूलों को देने की परंपरा काफी पुरानी रही है. हर फूल अलग अलग भावनाओं का प्रतीक रहा है और गुलाब को ही प्‍यार और खुबसूरती का सिंबल माना जाता रहा है.

वैलेंटाइन डे पर गुलाब ही क्‍यों?
दरअसल, रोमन माइथोलॉजी में गुलाब रहस्‍य और जुनून का प्रतीक माना जाता था. गुलाब के तरह तरह के रंग, आकर्षक खुशबू और वेरायटी की वजह से रोम में इसे विनस (प्‍यार और खूबसूरती की देवी) का प्रतीक माना जाता था. इन गुणों की वजह से आगे चलकर यह एशिया, अरब और पूर्वी सभ्‍यता में प्‍यार का प्रतीक माना जाने लगा. यह भी माना जाता है कि विक्‍टोरिया के समय में लोगों ने गुलाब तोहफे में देकर अपने प्‍यार और स्‍नेह को दर्शाना शुरू किया. तब से ही हर 7 फरवरी के दिन रोज डे के अवसर पर गुलाब देने की परंपरा शुरू हो गई. इस तरह वेलेंटाइन डे पर गुलाब देना आज भी लोगों के प्‍यार के इजहार का सिंबल बन गया है.

इसे भी पढ़ें: Rose Day 2023 Wishes: रोज डे पर हाल-ए-दिल करें इस खास अंदाज़ में बयां, पार्टनर को प्यार भरे संदेश भेजकर करें विश

गुलाब के रंगों का मतलब
लाल गुलाब प्‍यार इमोशन का प्रतीक.
पीला गुलाब दोस्‍ती का प्रतीक.
सफेद गुलाबनई शुरुआत और शांति का प्रतीक.
गुलाबी गुलाबप्‍यार के साथ धन्‍यवाद कहने का प्रतीक.

ये फूल भी हैं सिंबल ऑफ लव
लाल ट्यूलिप सच्चा प्यार, जबकि बैंगनी रॉयल्टी का सिंबल होता है.
कार्नेशन के हल्के लाल रंगों को तारीफ करने, जबकि डार्क कलर का कार्नेशन फूल प्यार और स्नेह के गहरे अहसास को दर्शाता है.
-ऑर्किड सीक्रेट लव को दर्शाता है. यह सुंदरता और शक्ति का भी प्रतीक है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

इसे भी पढ़ें: Rose Day 2023: क्‍या आप भी रोज डे पर अपने प्‍यार को देने वाले हैं लाल गुलाब? जान लें सही अर्थ, मजेदार है इसके पीछे की कहानी

Tags: Lifestyle, Valentine week

Source link

Show More
Back to top button