ट्रेंडिंगनौकरशाही

Propose Day 2023 Wishes: कल प्रपोज डे पर भेजें ये प्यार भरे मैसेजेस, पार्टनर के दिल तक पहुंचेगी आपके मन की बात

हाइलाइट्स

वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे मनाया जाता है.
प्रपोज करने के लिए पर आप खुद से ग्रीटिंग कार्ड बनाकर दे सकते हैं.

Propose Day 2023 Wishes : वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो चुकी है. आज 7 तारीख को रोज डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. प्रेमी जोड़े, मैरिड कपल्स एक-दूसरे को गुलाब देकर इस दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं. वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन होता है प्रपोज डे (Propose Day), जिसे कल यानी 8 फरवरी को मनाया जाएगा. प्रपोज डे उन लोगों के लिए अपने प्यार का इज़हार करने का एक बेहतरीन मौका है, जो किसी से बेहद मोहब्बत करते हैं और उसे कई दिनों से प्रपोज करने का सोच रहे हैं. आप जिसे मन ही मन चाहते हैं, उसे बिना समय गंवाए प्रपोज जरूर कर दें वरना मौका और समय निकल जाने के बाद आप हाथ मलते रह जाएंगे. क्या पता इस बार प्रपोज डे पर आपके प्यार को सामने वाला एक्सेप्ट कर ही ले.

प्रपोज डे पर आप अपने प्यार का इजहार खास अंदाज में करेंगे तो आपका प्रपोजल जरूर एक्सेप्ट होगा. इसके लिए आप खुद से ग्रीटिंग कार्ड बनाकर दे सकते हैं. कार्ड में आप खुद के प्यार भरे शब्दों को लिखकर भी आई लव यू बोल सकते हैं. उसकी पसंद का गिफ्ट घुटनों के बल बैठकर देना भी एक बेहद ही रोमांटिक अंदाज हो सकता है. शेरो-शायरी, रोमांटिक गीत गाकर, गिटार बजाकर भी प्रपोज कर सकते हैं. इससे भी बेहतर आइडिया ये है कि आप प्यार भरे मैसेजेस भेजकर भी अपने दिल की बात कह सकते हैं और प्रपोज डे की बधाई दे सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Propose Day 2023: प्रपोज करने के लिए बेस्ट हैं ये 4 प्‍लान, रिजेक्‍शन की नहीं आएगी नौबत, आप भी आज़माकर देखें

प्रपोज डे पर इन संदेशों से कहें दिल की बात

मेरी आंखों की गहराई में छिपे प्यार को समझो
क्योंकि होंठों से हम कुछ बयां कर नहीं पाते,
कैसे करें अपना हाल-ए-दिल बयां ऐ सनम
एक तुम ही हो तो जिसके बिना हम रह नहीं सकते.
हैप्पी प्रपोज डे 2023

मेरा ये नादान दिल तुमसे ही प्यार करना चाहे
बस तुमसे ही अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहे,
जब से देखा है तुम्हें मेरी इन आंखों ने ए मेरे सनम
दिल तो बार-बार सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहे.
Happy Propose Day

मेरे दिल ने सिर्फ तुमको ही चुना है
अब तुम भी इसे चुन लो ना…
हैप्पी प्रपोज डे!

इस बहार में महकती शाम हो तुम
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
अपने सीने में छुपाए फिरते हैं हम तुम्हारी यादें
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम.
Happy Propose Day Dear!

मेरा दिल आपके लिए ही सिर्फ मचलता है
ठोकर खाकर बार-बार संभलता है,
आपने इस तरह कर लिया है इस दिल पर कब्जा
दिल तो मेरा है पर आपके लिए ही हर बार धड़कता है.
प्रपोज डे की बधाई!

Tags: Lifestyle, Relationship, Valentine Day, Valentine week

Source link

Show More
Back to top button