ट्रेंडिंगनौकरशाही

Chocolate Day 2023 Wishes: चॉकलेट डे पर रिश्तों में घोलें मिठास, अपनों को प्यार भरे अंदाज में करें विश

हाइलाइट्स

वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है.
चॉकलेट डे पर अपने लाइफ पार्टनर, प्यार को चॉकलेट और स्पेशल संदेश भेजकर ये दिन मना सकते हैं.

Chocolate Day 2023 Wishes: वेलेंटाइन वीक का हर दिन बेहद खास होता है. अलग-अलग दिनों में लोग डिफरेंट स्टाइल में अपने प्यार का इजहार करते हैं. रोज और प्रपोज डे के बाद आज यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जा रहा है. इस दिन को को प्यार, स्नेह और खुशी का प्रतीक माना जाता है. अपने पार्टनर, दोस्तों, प्रियजनों, घर के सदस्यों को चॉकलेट देकर लोग अपने प्यार, स्नेह का आदान-प्रदान करते हैं, उन्हें स्पेशल फील कराते हैं. रिश्तों में मिठास घोलने के लिए प्रेमी जोड़े, मैरिड कपल तरह-तरह के चॉकलेट खरीद कर गिफ्ट करते हैं. अपने रूठे हुए साथी को मनाना है तो चॉकलेट डे एक खास मौका हो सकता है. इस दिन ढेर सारा चॉकलेट गिफ्ट करके आप उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.

इस दिन प्रेमी जोड़े, कपल एक-दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करने के साथ ही प्यारे और मिठास भरे रोमांटिक चॉकलेट डे के मैसेज भी भेज सकते हैं. इस दिन की ढेरों बधाइयां दे सकते हैं. यदि आपका पार्टनर कहीं और रहता है तो आप उसे चॉकलेट डे पर व्हॉट्सएप, फेसबुक के जरिए मैसेज, वॉलपेपर, शायरी आदि भेज सकते हैं. साथ ही ऑनलाइन चॉकलेट हैंपर्स भी भेज सकते हैं. यदि कुकीज, कैंडीज, चॉकलेट बनाना आता है तो आप अपनों को ये भी तोहफे में भेंट करके उन्हें चॉकलेट डे की बधाई दे सकते हैं. चॉकलेट डे पर भेजें ये प्यार भरे मीठे-मीठे संदेश.

इसे भी पढ़ें:  रोज डे से लेकर किस डे तक प्यार के 7 दिनों का महत्व जानें, भेजें अपनों को विशेज

आपका ये मीठा-मीठा प्यार
मेरी जिंदगी में लाया है ढेरों बहार,
इस प्यार की मिठास सदाबहार है
चॉकलेट डे पर हम करते हैं
आपसे अपने प्यार का इजहार.
चॉकलेट डे की ढेरों बधाई

मीठा और प्यारा है यार मेरा
इससे भी ज्यादा मीठा है प्यार मेरा,
मीठा प्यार और प्यार से भी मीठी अपनी यारी
हैप्पी चॉकलेट डे

चॉकलेट डे आया है, तेरी याद साथ लाया है
एक बार आ जाओ कि मेरे दिल ने तुम्हें बुलाया है,
एक तू ही है, जिसके लिए मैंने चॉकलेट का
पूरा डिब्बा मंगवाया है.
Happy Chocolate Day

आज चॉकलेट डे पर चॉकलेट तो खिलाओ
अपनी मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ,
आपके प्यार के लिए कब से हम तड़प रहे हैं
आज तो आप हमें अपने गले से लगाओ.
हैप्पी चॉकलेट डे डियर!

आया है प्यार का मीठा त्योहार
साथ अपने ढेरों खुशियां लाया है,
ना रह पाए कोई भी रंग फीका
कर लेते हैं पहले कुछ मुंह मीठा.
Happy Chocolate Day 2023

आज का दिन है बहुत मस्ताना
चॉकलेट डे का मैं भी हूं दीवाना,
ऐ जाने बहारा अब तो आ भी जाओ
मेरे साथ मिल बांटकर चॉकलेट खाओ.
चॉकलेट डे की हार्दिक शुभकामनाएं.

ये भी पढ़ें: इतिहास की इन प्रेम कहानियों की आज भी दी जाती है मिसाल, इन 5 लव स्टोरीज को पढ़कर आंखों में आ जाएंगे आंसू

Tags: Lifestyle, Relationship, Valentine Day, Valentine week

Source link

Show More
Back to top button